Salman Khan सलमान खान अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान उर्फ सलमान खान हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं फिल्मजगत मे सलमान, भाईजान , सल्लूभाई, बजरंगी भाई जान, टाईगर के नाम से भी जाना जाता है.

सलमान खान फिल्म जगत की एक ऐसी जानी-मानी शख्सियत मे से एक है जिसे हर कोई जनता है.इसके साथ-साथ वे निर्माता, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी भी हैं।लोग उन्हें प्यार से सल्लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैांउन्होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया और धीरे धीरे उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती गई। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है और वे हिंदी सिनेमा के अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैं। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने हर किरदार को बखुबी निभाया है तथा इनके लिये कहा जाता है की यह बहुत ही नेक दिल इंसान है
Table of Contents
- 1 जन्म और पारिवारिक जानकारी (Birth And Family Information )
- 2 सलमान खान की आने वाली फिल्में (Salman Khan’s Upcoming Movies in hindi)
- 3 सलमान खान का करियर (Salman’s Career) :
- 4 सलमान की गर्लफ्रेंडस और उनसे सबंधित विवाद (Salman’s Girlfriends And Their Related Dispute)
- 5 सलमान खान की शादी (Salman’s Marriage) –
- 6 सलमान सबंधित विवाद (Salman related Controversies)
जन्म और पारिवारिक जानकारी (Birth And Family Information )
Salman Khan सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है और सलमान खान इनके सबसे बड़े बेटे है। ये सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक उर्फ सलमा खान से हुए | सलमान खान का जन्म- सताविस दिसम्बर उन्नीस सौ पैसठ को हुआ है . इनका जन्म एम. पी. के इंदौर में हुआ था. इनके पूर्वज सामान्यतः अफगानिस्तान के रहने वाले थे, जो बाद मे भारत आ गये तथा मध्यप्रदेश के इंदौर मे रहने लगे. इनके पिता ने दो शादी की थी जिसमे, पहले की गई शादी जम्मू-कश्मीर के निवासी बलदेव सिंह चरक जो कि बाद मे महाराष्ट्र मे आकार बस गये थे कि, बेटी सुशीला चरक जोकि हिंदू राजपूत महिला थी से सन् उन्नीस सौ चौसठ मे की थी जो, बाद मे सलमा खान के नाम से जानी जाती थी.

सुशीला उर्फ सलमा सलमान की पहली माता थी और अपनी माँ और पिता के धर्म के कारण सलमान हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्म को मानते है तथा दोनों धर्मो का बखुबी से पालन करते है. इनके पिता ने बाद में सन् उन्नीस सौ इक्यासी मे, बालीवुड अभिनेत्री हेलन से शादी की थी, ये इनकी दूसरी माता थी. हेलन के दो बेटे है जिसमे बड़े अरबाज खान तथा छोटे सोहिल खान तथा एक बेटी अलवीरा खान है. सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान जिनके बारे मे कहा जाता है कि, सलीम खान तथा सलमान खान ने अर्पिता जिनकी माँ की फुटपाथ पर ही मौत हो गयी थी, अनाथ बच्ची को गोद ले कर, खान परिवार का हिस्सा बनाया था. सलमान खान की अब तक शादी नहीं हुई है परन्तु उनके घर मे, उनके दोनों भाई और बहनो की शादी हो गयी है तथा उनके बच्चे है जिनको सलमान खान बेहद प्यार करते है तथा इनका भरा-पूरा परिवार है.
इनका शुरुआत से ही पढाई मे कुछ ज्यादा मन नही था, उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल,मुम्बई से की तथा बाद मे ये सिंधिया स्कूल ग्वालियर मे आये। उसके बाद इन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन इन्होंने कॉलेज में सेकंड इयर में ही पढाई छोड़ कर फिल्मों मे आने का फैसला लिया और अपनी कड़ी मेहनत से इस क्षेत्र में कामियाबी हासिल की।

Salman Khan

सलमान खान की आने वाली फिल्में (Salman Khan’s Upcoming Movies in hindi)
- कभी ईद कभी दिवाली Directed by फरहाद सम्जी Release Date 30 Apr 2024.
2. नो एंट्री 2. Directed by अनीस बज़्मी …
3. इंशाल्लाह Directed by संजय लीला भंसाली …
4.बुलबुल मैरिज हाल Directed by रोहित नय्यर …
5. दबंग 4. Directed by प्रभु देवा …
6.किक 2. Directed by साजिद नाडियाडवाला …
7. धाक Directed by अभिराज मीनावाला
सलमान खान का करियर (Salman’s Career) :
Salman Khan इन्होंने शुरुआती दौर में मेहनत कर अपनी पहली हिंदी मूवी सन् उन्नीस सौ अठयासी मे “इन्होंने सबसे पहले “बीवी हो तो ऐसी” movie मे side actor के रूप मे काम किया। ये इनकी पहली मूवी थी। उसकेे बाद इन्होंने दूसरी मूवी “मैंने प्यार किया” करी थी, जो कि सुपरहिट थी। देखा जाए तो वहाँ से इनके करियर की एक नई शुरुआत हुई इनके नाम को एक अलग ही पहचान मिली। जिसके बाद इन्होंने, बॉलीवुड में अनगिनत सुपरहिट मूवीज़ के साथ Indian Television पर भी कई सारे Famous Show करें है।
सलमान की गर्लफ्रेंडस और उनसे सबंधित विवाद (Salman’s Girlfriends And Their Related Dispute)
- 1980 में संगीता बिजलानी इनका सबसे पहला प्यार था और इन्होंने इन्हें लंबे समय तक डेट किया था, इनकी बात शादी तक पहुच गयी थी पर पारिवारिक अनबन से इनका विवाह ना हो सका.
- सन् 1993 मे इनको सोमी अली से प्यार हुआ, ये इनकी दूसरी गर्लफ्रेंड थी जो कि पाकिस्तानी थी .
- 1999 जब मिस्टर खान ने मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय के साथ हम दिल चुके सनम की थी, तब से इन दोनों का अफेयर शुरू हुआ तथा लोगो ने इस जोड़ी को बहुत सराहा, परन्तु सलमान के गुस्से के कारण यह रिश्ता ज्यादा टिक ना सका. क्योंकि वह नशे मे ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा करते थे, जिसके कारण ऐश्वर्या ने इनको थप्पड़ मार दिया था, बहुत विवादों के बाद यह रिश्ता भी टूट गया.
- 2005 मे इनका अफेयर स्नेहा उल्लाल से था, जिसका मुख्य कारण था इनकी शकल ऐश्वर्या रॉय से मिलती जुलती थी, पर इनका यह अफेयर लंबे समय तक नही चला.
- कैटरीना कैफ और सलमान का अफेयर भी बहुत हद तक सुर्खियों मे रहा पर 2010 मे यह सबंध भी टूट गया.
6.फ़िलहाल ये इउलिया वन्तुर जो कि इनकी विदेशी गर्लफ्रेंड है को डेट कर रहें है. अक्सर इनको लुलिया वेंचर के साथ घूमते देखा गया है तथा यह मिडिया मे चर्चा का विषय रहा है.
सलमान खान की शादी (Salman’s Marriage) –
Salman Khan इनकी उम्र 57 साल हो चुकी है पर अपनी फिट बॉडी के कारण आज भी ये Young और कम उम्र के दिखाई देते है। अपनी इसी Personality के कारण यह सभी लड़कियों के पसंदीदा हीरो है और देश विदेश मे सभी लोगो को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। कुछ समय पहले अमर उजाला नाम के पेपर में किसी पंडित ने भविष्यवाणी करी थी की, सलमान खान की शादी की खबर जल्द ही सुनाई देगी लेकिन यह खबर अभी तक सुनी तो नही।
Salman Khan इन्होंने अपने निजी जीवन मे कई उतार-चडाव देखे है, जिनके चलते वह अक्सर मिडिया मे छाए रहते है. इनके द्वारा कई ऐसे अपराध हुए है, जोकि काफी गंभीर है जिनके लिये उन पर क़ानूनी कार्यवाही चल रही है. कुछ अपराधों में यह निर्दोष साबित हुए है तथा कुछ पर कार्यवाही अभी भी चल रही है .
1.काला हिरण मामला
Salman Khan ओक्टम्बर 1998 में “हम साथ-साथ हैं” फिल्म की शूटिंग के दोरान जोदपुर के पास बवाद गाँव मे रात को घोड़ा फार्म हाउस मे काले हिरण का शिकार किया इसमें उनके साथ मौजूद थे उनके सह अभिनेता सैफ अली खान, नीलम और तब्बू। सलमान खान को 5 अप्रैल 2018 को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा -51 के तहत दोषी साबित किया गया था और उसे पांच साल की कैद की सजा मिली।
2 .अन्य अवैध शिकार मामले
काला हिरण मामले के साथ ही उसी समय उनपे तीन चिंकाराओं को मारने का भी इंजाम लगाया गया था और उसके लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत उन्हें अप्रैल 2006 और अगस्त 2007 को जेल जाना पड़ा था।
- हिट एंड रन केस
साल 2002 में सलमान खान पर आरोप लगाया गया की उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर दे कर मार दिया और चार लोग गायल भी हुए। इस कारण इन पर हिट एंड रन केस लगा और उसमे ये दोषी भी साबित हुए और बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनको हिट एंड रन केस में दिसंबर 2015 को बरी कर दिया था। - ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता
सलमान खान ऐश्वर्या राय (मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री) के साथ 1999 से 2002 तक संबंध रखने के कारण सुर्खियों में रहे। एक मीडिया रिपोर्ट मे बताया गया था की एक बार सलमान खान रात के 3 बजे ऐश्वर्या राय के घर के दरवाजे को पीटते रहे जहाँ तक की उन्हें अंदर नहीं आने दिया। इन दोनों के रिश्तो मे बहुत अन बन और प्रॉबलम्स रही है इस कारण ये सालों तक सुर्खियों में रहे थे।