Amir Khan Biography In Hindi Age, Height, Wife, Networth आमिर खान जीवनी 

by | Jan 6, 2025 | Bollywood | 0 comments

बॉलीवुड के तीनो खानो में से एक अमीर खान जिन्हे कौन नही जानता Mr Perfectionist अमीर खान जिन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया एक अलग जगह बनाई आइए जानते है

Amer khan
Amir khan

आमिर खान की शिक्षा (Aamir khan education)

आमिर खान ने अपनी primary education JB पेटिट स्कूल से पूरी की उसके बाद आठवी कक्षा तक सेंट टोनी high school से पूरी की नरसी मोंजी कॉलेज से उन्होंने अपनी secondary education पूरी की Mr Perfectionist आमीर खान ने 12th कक्षा तक ही पढ़ाई की है।

आमिर खान का परिवार (Amir Khans Family)

आमिर खान के पापा का नाम ताहिर हुसैन है जो एक फिल्म प्रोड्यूसर है इनके माता का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के sibliing में एक भाई दो बहन है। भाई का नाम फैसल खान एक बड़ी बहन का नाम फरहत खान है दूसरी बहन निखत खान आमिर खान अपने भाई बहन में सबसे बड़े है। इनका भाई फैसल खान आमिर खान के साथ कई मूवी में काम कर चुके है।

आमिर खान की लवलाइफ (Wife, Affair, Marrige)

आमिर खान ने अपने जीवन में दो शादियां की है। पहली शादी रीना – दत्ता से (1986) में की थी उनसे उन्हे 2 बचे भी है एक जुनैद खान और एक लड़की है जिसका नाम इरा खान है। कुछ सालो बाद पारिवारिक कलेह के कारण साल 2002 में दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

2005 में की दूसरी शादी रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी करली किरण राव एक फिल्म प्रोड्यूसर है किरण राव से उन्हे एक बच्चा भी है जिसका नाम आजाद राव खान है।

जो काफी छोटा है दोनो ने साथ मिलकर बहुत सारा काम किया अपनी लव लाइफ एंजॉय की आखिर 2022 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया दोनों ने decide किया की हम as a husband wife दूर हो रहे हे परंतु प्रोफेशनल लाइफ में एक दूसरे से हमेशा जुड़े रहेंगे। आमिर खान जीवनी

आमिर खान का फिल्मी करियर (Amir Khans Filmy Career)

आमिर खान का फिल्मी करियर बचपन से ही start हो गया था उन्होंने आठ वर्ष के उम्र में एक मूवी में बालकलाकार की भूमिका निभाई थी 1976 में बनी यादों की बारात में आमिर खान ने निभाया था बालकलाकार का रोल।

1974 में बनी मदहोश में आमिर खान ने बालकलाकार के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी उनके पिताजी द्वारा बनी यह फिल्म में आमिर खान के किया था काम।

होली (1984) मूवी में मैन रोल की भूमिका में

केतन मेहता द्वारा निर्देश की गई होली (1984) मूवी में आमिर खान को मिला लीड रोल करने का मौका यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पे इतनी चल नही पाई थी लेकिन आमिर खान के करियर को लोगों ने काफी पसंद किया था।

उसके बाद कयामत से कयामत तक (1988) आमिर खान को होली मूवी के बाद कयामत से कयामत तक मूवी ऑफर हुई यह मूवी उनके लाइफ की हिट मूवी साबित हुई as a lead role कयामत से कयामत तक उनके co – actor जूही चावला के साथ एक प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म इस मूवी ने कई सारे अवॉर्ड्स जीते इस मूवी के गाने बहोत हिट हुए थे।

कयामत से कयामत तक के बाद उन्होंने कई सारे मूवी में काम किया उन्हे बहोत से मूवी में as a lead role काम किया परंतु ये मूवी बॉक्स ऑफिस पे इतनी खास कमाई नही कर पाई। राख (1989), लव लव लव (1989), अव्वल नंबर (1990), तुम मेरे हो (1990), दीवाना मुझसा नही (1990), जवानी जिंदाबाद (1990) लगातार 5-6 मूवी फ्लॉप होने के बाद उन्होंने give up नही किया।

1990 में आई दिल मूवी से किया कमबैक को स्टार माधुरी दीक्षित के साथ दिल मूवी में उन्होंने वापस कमियाबी हासिल की लोगो ने इस मूवी को बेहद पसंद किया इसके बाद आमिर खान ने लगातार हिट मूवी दिया जो जीता वो सिकंदर (1992), हम है राही प्यार के (1993),अंदाज अपना अपना (1994) रंगीला (1995), राजा हिंदुस्तानी (1996), इश्क (1997), गुलाम (1998), सरफरोश (1999)।

2001 में आई लगान मूवी ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ये मूवी सुपरहिट साबित हुई लोगोने लोगों इस मूवी को बाहों प्यार दिया इस मूवी ने बहोत सारे अवॉर्ड्स अपने नाम भी किए।

लगान के बाद उसी साल (2001) में दिल चाहता है आई थी लोगो ने इसे भी बहोत प्यार दिया था।

वापस 3-4 सालो तक गायब रहे आमिर खान आमिर खान के घर कुछ माहौल खराब होने के कारण अपने पत्नी से रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान 4 साल तक कोई मूवी नही कर पाए उनके करियर का लंबा ब्रेक लग गया था फिर,

उसके बाद उन्होंने कमबैक करते हुए कई सारी हिट मूवी दी फना (2006),तारे जमीन पर (2007), गजनी (2008), 3 idiots (2009) जैसे मूवी से उनकी सफलता कायम रही।

आमिर खान के Popular Movies 

  • कयामत से कयामत तक (1988)
  • दिल (1990)
  • हम है राही प्यार के (1993)
  • अंदाज अपना अपना (1994)
  • रंगीला (1995)
  • राजा हिंदुस्तानी (1996)
  • इश्क (1997)
  • गुलाम (1998)
  • अर्थ (1998)
  • सरफरोश (1999)
  • लगान (2001)
  • दिल चाहता है (2001)
  • मंगल पांडे (2005)
  • रंग दे बसंती (2006)
  • फना (2006)
  • तारे जमीन पर (2007)
  • गजनी (2008)
  • 3 इडियट्स (2009)
  • तलाश (2012)
  • धूम 3 (2013)
  • पीके (2014)
  • दंगल (2016)
  • सीक्रेट सुपरस्टार (2017)
  • ठग्स ऑफ हिंदुस्थान (2018)
  • लालसिंह चड्डा (2022)

आमिर खान के अवॉर्ड्स (Amir Khans Awards)

आमिर खान ने बहोत से मूवी से अपना नाम बनाया है वैसे ही अवार्ड्स और पुरस्कार से भी आमिर खान ने कुल 9 FILMFARE अवार्ड्स अपने नाम किये है

उन्हें क़यामत से क़यामत तक मूवीज के लिए पहला filmfare अवार्ड्स मिला था इसके अलावा बहोत से अवार्ड्स अपने नाम किये।जैसे, क़यामत से क़यामत, राख, राजा हिंदुस्थानी, लगान, मूवी के लिए उह्नोने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार प्राप्त हुआ था। तारे जमीं पर, दंगल, मूवीज से सर्वश्रेष्ठ मूवीज का किताब अपने नाम किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार भी किये अपने नाम
आमिर खान ने क़यामत से कयामत तक, राख, लगान, तारे जमीन पर जैसे मूवीज से सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अवार्ड्स, विशेष exibition पुरस्कार अपने नाम किये है साथ ही उन्हें बहोत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार पद्मश्री (२००३) अपने नाम किया २०१० में पद्मभूषण से भी सम्मानित हुए।

http://Salman Khan Biography in Hindi | सलमान खान जीवन परिचय