मोहम्मद सिराज की जीवनी (Mohammed Siraj Biography):

by | Dec 18, 2024 | Sports | 0 comments

Mohammed Siraj, सिराज घरेलू एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से तेज गेंदाबजी करते हैं.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

सिराज घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं.

मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास में एक मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

सिराज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है और वह अपने घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा समय में वह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं.

1.मोहम्मद सिराज जन्म और फैमिली

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद के एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो रिक्शा चालक थे और उनकी मां शबाना बेगम एक हाउसवाइफ हैं. उनके भाई मोहम्मद इस्माइल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. आर्थिक तंगी के कारण सिराज का बचपन काफी संघर्ष और कठिनाइयों से भरा रहा. मोहम्मद सिराज के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं था, लेकिन उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने, जिसे सिराज ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरा किया और अपने परिवार का नाम रोशन किया.

2.मोहम्मद सिराज बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

मोहम्मद सिराज का पूरा नाम – मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज का उपनाम – मियां भाई
मोहम्मद सिराज का डेट ऑफ बर्थ – 13 मार्च, 1994
मोहम्मद सिराज का जन्म स्थान – हैदराबाद, तेलंगाना (भारत)
मोहम्मद सिराज की उम्र – 29 साल
मोहम्मद सिराज के पिता का नाम – मोहम्मद गौस
मोहम्मद सिराज की माता का नाम – शबाना बेगम
मोहम्मद सिराज के भाई का नाम – मोहम्मद इस्माइल
मोहम्मद सिराज की वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड का नाम -ज्ञात नहीं
मोहम्मद सिराज का लुक (Mohammed Siraj’s looks):- रंग सांवला, आखों का रंग काला, बालों का रंग काला, लंबाई 5 फुट 10 इंच, वजन 65 किलोग्राम,

https://x.com/mdsirajofficial


मोहम्मद सिराज का पूरा नाम – मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज का उपनाम – मियां भाई
मोहम्मद सिराज का डेट ऑफ बर्थ – 13 मार्च, 1994
मोहम्मद सिराज का जन्म स्थान – हैदराबाद, तेलंगाना (भारत)
मोहम्मद सिराज की उम्र – 29 साल
मोहम्मद सिराज के पिता का नाम – मोहम्मद गौस
मोहम्मद सिराज की माता का नाम – शबाना बेगम
मोहम्मद सिराज के भाई का नाम – मोहम्मद इस्माइल
मोहम्मद सिराज की वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड का नाम -ज्ञात नहीं
मोहम्मद सिराज का लुक (Mohammed Siraj’s looks):- रंग सांवला, आखों का रंग काला, बालों का रंग काला, लंबाई 5 फुट 10 इंच, वजन 65 किलोग्राम,

3.मोहम्मद सिराज की शिक्षा (Mohammed Siraj’s Education)

मोहम्मद सिराज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली, हैदराबाद से पूरी की. उन्होंने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है. परिवार की आर्थिक तंगी के कारण सिराज की शिक्षा की कमी आई.

4.मोहम्मद सिराज का शुरुआती क्रिकेट करियर

बचपन से ही मोहम्मद सिराज को क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता उन्हें रोज 100 रूपये देते थे, जिससे सिराज अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे. वह कभी किसी क्रिकेट अकादमी में नहीं गए और ना ही उनके पास कोई कोच था. 

5.मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj’s Domestic Cricket Career)

मोहम्मद सिराज ने 2015 में घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 15 नवंबर 2015 को उन्होंने 2015-16 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया.

इसके बाद जनवरी 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया. 2016-17 रणजी ट्रॉफी में सिराज हैदराबाद के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने 9 मैचों में 18.92 की औसत से 41 विकेट झटके. फिर उन्हें शेष भारत टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया और उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया.

Sargun mehta and Ravi duvey love story in hindi सरगुन और रवि की लव स्टोरी हिंदी में