The Batman फ़िल्म आ चुकी है. Batman का ट्रेलर आया था, सभी लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उतावले हो गए थे । The Batman जो की DCEU की 2022 की अब तक की सबसे धाकड़ फिल्म में से एक है । इस फिल्म में बैटमैन का रोल Robert Pattinson करने हुए नजर आएंगे । यह पहले Twilight जैसी हिट फिल्में भी दे चुके हैं ।

Table of Contents
- 1 The Batman दर्शकों के बीच बैटमैन
- 2 The Batman CATWOMEN, जिसका रोल प्ले किया है
- 3 The Batman बैटमैन IMDb रेटिंग:-[ THE BATMAN IMDb Rating ]
- 4 The Batman फिल्म की लंबाई: [ MOVIE LENGTH ]
- 5 The Batman चौंका देंगे रॉबर्ट पैटिनसन
- 6 The Batman थ्रिल और सस्पेंस के मामले में अच्छी है कहानी
- 7 The Batman थ्रिल और सस्पेंस के मामले में अच्छी है कहानी
- 8 The Batman रॉबर्ट पैटिंसन द बैटमैन मूवी में फिरसे
- 9 Hardik pandya Biography in Hindi
The Batman दर्शकों के बीच बैटमैन
The Batman क्योंकि इस बैटमैन के कैरक्टर में चेंजिंग हुई है । सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में हैवानियत बहुत ज्यादा देखने को मिलेगी । उसी के साथ इस फिल्म में CAT WOMEN से इंट्रड्यूस कराया जाएगा । यही सब को जानकर दर्शक काफी ज्यादा उत्तेजित हैं इस फिल्म को देखने के लिए ।
आज इस फिल्म को IMAXX पे रिलीज किया गया है और बाकी सिनेमा घरों में यह फिल्म 4 MARCH 2022 को रिलीज किया जाएगा । बात करें फिल्म की रिवियू की तो बहुत ही पॉज़िटिव रिवियू निकाल के आ रही है ।
The Batman CATWOMEN, जिसका रोल प्ले किया है
उनकी भी तारीफ भर-भर के हुई है । मतलब की इसमें जो कैट वुमेन का कैरक्टर आपको देखने को मिलेगा, वह काफी ज्यादा तगड़ा होने वाला है । उसी के साथ इस फिल्म के शानदार थीम देखने को मिलने वाला है, जो की पहले की तरह ही DARK THEME पर बेस्ड है ।
अगर आप साइकोलोजिकल थ्रिलर वाली फिल्म देखना पसंद करते हैं तो यह मूवी उनमें से एक है । और इसमें तो BATMAN भी है, जो की एकदम तगड़ा रोल के साथ एक्टिंग कर रहे हैं रोबर्ट पैटिंसन । इस फिल्म में जिसने नेगेटिवे कैरक्टर का रोल प्ले किया है उसे काफी शानदार रिवियू मिल रहा है । यही सब मिला कर यह मूवी एक पर्फेक्ट फिल्म बन जाती है ।

The Batman बैटमैन IMDb रेटिंग:-[ THE BATMAN IMDb Rating ]
बात करें इस फिल्म के रेटिंग की तो IMAXX के रिलीज के मुताबिक इस फिल्म को 9.1 IMDb Rating मिली है । कभी भी DCEU की मूवी को IMDb पे इतनी अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी । इसलिए इस फिल्म में कुछ तो ऐसा है जो की इस फिल्म को DCEU बाकी फिल्मों से खास बनाता है ।
The Batman फिल्म की लंबाई: [ MOVIE LENGTH ]
THE BATMAN लगभग पूरे 3 घंटे की फिल्म है । लोगों के रिवियू के मुताबिक यह टाइम पूरी तरह से पैसा वसूल है । लेकिन कुछ लोगों के लिए 3 घंटा थोड़ा ज्यादा हो जाता है । लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको थोड़ा भी बोर नहीं करेगी ।The Batman फ़िल्म आ चुकी है. The Batman फ़िल्म आ चुकी है. और लगभग दो साल बाद एक मल्टीप्लेक्स थियेटर में जाकर ये फ़िल्म देख डाली गयी. फ़िल्म से पहले यही उहापोह थी कि भरे थियेटर में दो -सवा दो घंटे कैद रहने का रिक्स लिया जाना चाहिये या नहीं. लेकिन फ़िल्म ख़तम होते-होते समझ में आया कि ठीक किया जो आ गए. डायरेक्टर मैट रीव्स ने बढ़िया चीज़ सामने रखी है. क्रिस्टोफ़र नोलन ने द डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइज़ेज़ के ज़रिये बैटमैन को जिस मुकाम पर पहुंचाया था, रीव्स ने निराश नहीं किया
Dwayne Johnson Biography In Hindi [ ड्वेन जॉनसन ] जानिए दिलचस्व कहानी
The Batman चौंका देंगे रॉबर्ट पैटिनसन
बैटमैन के किरदार में रॉबर्ट पैटिनसन हैं. रॉबर्ट ने अपनी पिछली फ़िल्म ‘द डेविल ऑल द टाइम’ में प्रेस्टन टीगार्डिन के डार्क किरदार से सभी को चौंकाया था. लेकिन बैटमैन बनकर उन्होंने पूरे नंबर कमा लिये हैं. मैट रीव्स ने फ़िल्म को बेहद डार्क बनाये रखा है और बैटमैन को कुछ और भी अंधेरे में डूबा दिखाया है. हालांकि कई मौकों पर ये अंधेरा स्क्रीन पर ज़बरदस्ती ठेला हुआ मालूम देता है.
10 साल की छोटी उम्र में ही जिम ने कैरल ब्रूनेट शो की अभिनेत्री कैरल ब्रूनेट को अपना रेज्यूमे पोस्ट किया और एक चिट्ठी लिखकर ये बताया कि वे एक बेहतरीन एक्टर हैं। जिम को हमेशा ही खुद पर पूरा भरोसा रहा है। कैरल ब्रूनेट शो से जवाब आने पर वे बेहद खुश हुए। जिम कैरी ने काम पाने के लिए बहुत संघर्ष किया। जब उनके पिता ने यह देखा तो उन्होंने जिम के लिए एक स्टेज एक्ट का आयोजन किया व उनकी कॉमेडी को दुनिया के सामने रखने का अवसर दिया।
यह शो टोरंटो में हुआ था और जिम ने इस शो में अलग-अलग लोगों की नकल उतार कर यह साबित कर दिया था कि वे एक पेशेवर एंटरटेनर बनने की काबिलियत रखते हैं। परिवार आर्थिक हालत खराब होने की वजह से जिम को उनकी उम्मीद के मुताबिक समर्थन और सहारा नहीं दे पा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे हालात सुधरते गए। इसके बाद जिम ने स्टेज पर कमबैक किया। अब उनका काम पहले से बेहतर हो गया था। बहुत कम समय में ही वे फ्री शोज़ की बजाय पेड शो करने लगे। उनकी प्रतिष्ठा लगातार बढ़ती जा रही थी।
टोरंटो स्टार अखबार ने जिम कैरी को उभरता हुआ सितारा बताया। जिम की जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव तब आया जब उनको रॉडनी डेंजरफील्ड ने साइन किया व उनका टुअर शुरू करवाया। जिम को डेंजरफील्ड लास वेगस भी लेकर गए। वहां जिम ने ‘द कॉमेडी स्टोर’ में परफॉर्म करना शुरू कर दिया। वे अब नई ऊंचाइयां छू रहे थे। उनका हुनर और कठोर परिश्रम रंग दिखाने लगा था। एक गरीब परिवार से होते हुए वे ये कभी नहीं सोच सकते थे कि वे कभी लास वेगस में बड़ा शो करेंगे, लेकिन यह तो केवल शुरुआत थी।
जिम ने अपना रुख टीवी और फिल्मों की तरफ किया और ‘सैटरडे नाइट लाइव’ के कास्ट मेंबर के लिए ऑडिशन देने चलेे गए। उन्हें यहां रिजेक्ट कर दिया गया, लेकिन आगे चलकर 1996 में जिम ने इसी मंच पर टीवी शो होस्ट किया। उन्होंने 1984 में ‘द डक फैक्ट्री’ में भी काम किया। 1990 से 1994 तक वे ‘इन लिविंग कलर’ के सदस्य रहे। 1994 में उन्होंने ‘एस वेंचुरा पेट डिटेक्टिव’, ‘द मास्क’ और ‘डंब एंड डंबर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया। डंब एंड डंबर दुनिया भर में बड़ी हिट साबित हुई। जिम ने ‘द मास्क’ के लिए अपना पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनेशन भी लिया।
1995 में ‘बैटमैन फॉरेवर’ में जिम ने रिडलर का किरदार निभाया। उन्होंने एस वेंचुरा का सीक्वेल ‘वेन नेचर कॉल्स’ भी किया और यह भी बेहद कामयाब हुआ। फिर 1996 में रिलीज हुई बेन स्टिलर की फिल्म ‘द केबल गाय’ भी हिट थी। 1997 में ‘लायर-लायर’ ने भी खूब सफलता हासिल की। लेकिन अभी तक जिम कॉमेडी ही कर रहे थे। 1998 में ‘द ट्रूमैन शो’ और उसके बाद ‘मैन ऑन द मून’ में जिम ने गंभीर किरदार निभाया और खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर साबित किया।
इसके बाद भी वे कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंंग करते दिखाई दिए। जिम को लंबे समय तक डिप्रेशन से भी जूझना पड़ा। जो शख्स लोगों को हंसाता था वो खुद ही अंदर से टूटा हुआ था। उन्होंने सालों तक इसकी दवा खाई लेकिन आखिर में वे दवा से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया और डिप्रेशन से अकेले ही बिना किसी की मदद के संघर्ष करने लगे। उन्होंने इस दौरान कॉफी पीना भी बंद कर दिया था।
जिम मानते हैं कि जो आप सोचते हैं वही आपके साथ होता है। यदि आप अच्छा सोचेंगे तो आपके साथ अच्छा होगा और यदि बुरा सोचेंगे तो बुरा होगा।
The Batman थ्रिल और सस्पेंस के मामले में अच्छी है कहानी
जैसा पहले बताया है, बैटमैन की थीम कामोबेश वही है. लेकिन थ्रिल और सस्पेंस के मामले में कहानी अच्छी है. हालांकि अगर आपको ऐसी फ़िल्मों का कीड़ा है तो आप पायेंगे कि इस फ़िल्म का प्लॉट डेविड फ़िंचर की फ़िल्म Se7en (ब्रैड पिट, मॉर्गन फ़्रीमैन और केविन स्पेसी वाली) से काफ़ी मिलता है.
The Batman थ्रिल और सस्पेंस के मामले में अच्छी है कहानी
जिम कैरी एक ऐसे वर्सेटाइल एक्टर हैं जो एस वेंचुरा, डम्ब एंड डम्बर और द मास्क जैसी कॉमेडी फिल्मों की वजह से पहचाने जाते हैं। जिम कैरी का पूरा नाम जेम्स यूजीन कैरी है। उनका जन्म 17 जनवरी 1962 को कनाडा के ऑन्टेरियो में हुआ था। पिता का नाम पर्सी कैरी और मां का नाम कैथलीन कैरी है। पिता संगीतकार और अकाउंटेंट थे। उनके तीन बड़े भाई और बहन भी हैं।
The Batman रॉबर्ट पैटिंसन द बैटमैन मूवी में फिरसे
रॉबर्ट पैटिंसन द बैटमैन मूवी में फिरसे धमाल मचाने जा रहे है यह मोवी 3 ऑक्टूबर 2025 में रिलीज़ होगी इस मूवी में मोवी की रिलीज़ डट अनाउंस जम्स गन और पीटर सफ्रान ने की है मूवी काफी अछि होने बलि है इस मूवी को लेकर काफी बबाल मचा हुआ है
Hardik pandya Biography in Hindi
Dwayne Johnson Biography In Hindi [ ड्वेन जॉनसन ] जानिए दिलचस्व कहानी