Gotam Adani baiography in hindi गौतम अडानी की जीवनी हिंदी में

by | Feb 12, 2023 | Business | 0 comments

Gotam Adani गौतम अडानी दुनिया सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आया करते थे गौतम अडानी इण्डिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक थे इण्डिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इनके चर्चे है आखिर इतनी जल्दी इतना अमीर कैसे बन गया गौतम अडानीगौतम अडानी ने मुकेश अम्बानी की कम्पनियो को भी पीछे छोड़ दिया था और भारत में सबसे अमीर बिस्सनिस्मेंन बन गए यहाँ तक की इन्हे सबसे बड़े बेबसाय होने का ख़िताब भी मिला था गौतम अडानी एक सदाहरण परिबार में जन्म हुआ था गौतम अडानी के पिता एक छोटे से ब्यापारी थे

adani5
Gotam Adani

Gotam Adaniभारत में सबसे अमीर बिस्सनिस्मेंन बन गए यहाँ तक की इन्हे सबसे बड़े बेबसाय होने का ख़िताब भी मिला था गौतम अडानी एक सदाहरण परिबार में जन्म हुआ था गौतम अडानी के पिता एक छोटे से ब्यापारी थे गौतम अडानी के पिता कपडे के ब्यापारी थे और अडानी के पिता कहते थे की अडानी भी कपडे का ही ब्यापार करेगा लेकिन अडानी का लकसिये कुछ था

गौतम अडानी का जन्म गुजरात के बड़े शेर अहमदाबाद में हुआ था एक सामान्य जैन परिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था, वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांताबेन अडानी था,

जो कि एक गृहणी थी।गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था अडानी ने 1988 में अडानी समूह की स्थापना की, लेकिन उनकी कंपनी शुरू में कृषि उत्पादों और बिजली पर कारोबार कर रही थी।

(1 ) पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी
( 2 ) प्रसिद्धगौतम अडानी के संस्थापक के रूप में
( 3 ) जन्मस्थानअहमदाबाद, गुजरात
( 4 ) जन्मतिथि24 जून 1962
( 5 ) स्कूलशेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत
( 6 ) विश्वविद्यालयगुजरात विश्वविद्यालय, भारत
( 7 ) शैक्षणिक योगितावाणिज्य में स्नातक शुरू किया (द्वितीय वर्ष में छोड़
( 8 ) नागरिकताभारतीय
( 9 ) धर्मजैन
( 10 ) उम्र58
( 11 ) होमटाउनअहमदाबाद
( 12 ) पेशाअदानी समूह के अध्यक्ष, संस्थापक
( 13 ) वैवाहिकशादीशुदा
( 14 )कुल संपत्ति$90.1 अरब
Gotam Adani

Table of Contents

Gotam Adani गौतम अडानी का जन्म

Gotam Adaniगौतम अडानी का जन्म गुजरात के बड़े शेर अहमदाबाद में हुआ था एक सामान्य जैन परिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था, वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांताबेन अडानी था, जो कि एक गृहणी थी।गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था।

उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था अडानी ने 1988 में अडानी समूह की स्थापना की, लेकिन उनकी कंपनी शुरू में कृषि उत्पादों और बिजली पर कारोबार कर रही थी

गौतम अडानी भारत के जाने माने अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के संस्थापक और अडानी ग्रुप के फाउंडर हैं। ऐसा कहा जाता है कि, ये हमेशा मुकेश अंबानी को टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं। अमूमन भारत के बिजनेस घरानों को खड़ा करने के लिए ना जाने कितनी पीढ़ियां गुजर जाती हैं।

जब जाकर एक बिजनेस अंपायर खड़ा होता है। ऐसा ही मुकाम हासिल किया है गौतम अडानी ने ताकि उनके आने वाली पीढ़ि आसानी से जीवन गुजार सके। आपको बता दें की ये भारत में कोल माइनिंग, एक्सपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी और ग्रीन एनर्जी, गैस और पेट्रोलियम आदि के व्यवसाय संभालते हैं

Gotam Adani गौतम अडानी ट्वीटर अकाउंट

Gotam Adani

Gotam Adani गौतम अडानी का करियर

Gotam Adaniगौतम अडानी दुनिया सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आया करते थे गौतम अडानी इण्डिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक थे इण्डिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इनके चर्चे है

आखिर इतनी जल्दी इतना अमीर कैसे बन गया गौतम अडानीगौतम अडानी ने मुकेश अम्बानी की कम्पनियो को भी पीछे छोड़ दिया था और भारत में सबसे अमीर बिस्सनिस्मेंन बन गए यहाँ तक की इन्हे सबसे बड़े बेबसाय होने का ख़िताब भी मिला था गौतम अडानी एक सदाहरण परिबार में जन्म हुआ था गौतम अडानी के पिता एक छोटे से ब्यापारी थे

भारत में सबसे अमीर बिस्सनिस्मेंन बन गए यहाँ तक की इन्हे सबसे बड़े बेबसाय होने का ख़िताब भी मिला था गौतम अडानी एक सदाहरण परिबार में जन्म हुआ था गौतम अडानी के पिता एक छोटे से ब्यापारी थे

गौतम अडानी के पिता कपडे के ब्यापारी थे और अडानी के पिता कहते थे की अडानी भी कपडे का ही ब्यापार करेगा लेकिन अडानी का लकसिये कुछ था

adani7
Gotam Adani

Gotam Adaniगौतम अडानी का जन्म गुजरात के बड़े शेर अहमदाबाद में हुआ था एक सामान्य जैन परिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था, वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांताबेन अडानी था,

जो कि एक गृहणी थी।गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था अडानी ने 1988 में अडानी समूह की स्थापना की, लेकिन उनकी कंपनी शुरू में कृषि उत्पादों और बिजली पर कारोबार कर रही थी।

गौतम अडानी का जन्म गुजरात के बड़े शेर अहमदाबाद में हुआ था एक सामान्य जैन परिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था, वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांताबेन अडानी था,

जो कि एक गृहणी थी।गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था।

उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था। अडानी ने 1988 में अडानी समूह की स्थापना की, लेकिन उनकी कंपनी शुरू में कृषि उत्पादों और बिजली पर कारोबार कर रही थी।


अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढ़ाँचा है।

कैरियर और प्रारंभिक जीवन – गुजरात से एक स्व-निर्मित अरबपति । गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात, भारत में शांतिलाल और शांता अदानी के एक बनिया परिवार में हुआ था। उसके सात भाई-बहन हैं। उनका परिवार कपड़ा व्यवसाय से जुड़ा था।

https://www.youtube.com/@AdaniOnline

Gotam Adani गौतम अडानी पर विवाद

Gotam Adaniजब से Hindenburg Report) के रिपोर्ट सामने आई है तब से अदानी ग्रुप के शेयर तेजी के साथ शेयर बाजार में धराशाई हो रहे हैं और अब तक अदानी ग्रुप को 48 अरब डालर का नुकसान हो चुका है I

जो अपने आप में काफी बड़ी रकम होती है इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियां भी इस विवाद में अदानी ग्रुप को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है I

2022 का साल अदानी ग्रुप के लिए काफी अच्छा रहा और उनके कंपनी ने तेजी के साथ पैसे भी कमाए,लेकिन 2023 के शुरुआती महीनों में कंपनी संबंधित जब से रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में सामने आई है I

तब से उनके कंपनी के सभी शेयर शेयर मार्केट में तेजी के साथ नीचे जा रहे हैं और निवेशकों का विश्वास उनके कंपनी पर पहले के मुकाबले थोड़ा सा डगमगा गया है,

लेकिन इस बीच अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने निवेशकों को विश्वास दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित हैं और उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है I

Gotam Adani गौतम अडानी का परिवार

 गौतम अडानी के 7 भाई बहन है, इनके भाइयों का नाम, मनसुख अडानी, वसंत एस. अडानी, राजेश शांतिलाल अडानी व विनोद अडानी है।

Gotam Adani

Gotam Adani गौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ हैं?

Gotam Adaniगौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ है . तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कुल मिलाकर अभी तक 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है I जो कि एक बहुत बड़ी रकम है I

जिसके कारण उनके संपत्ति में भी काफी कमी देखी जा रही है I जिसके कारण ही उनकी अमीरपतियों की सूची में रैंकिंग 15वें नंबर पर पहुंच गई है Iगौतम अडानी आज मीडिया में सुर्खियां बने हुए रहे हैं I उसके पीछे की वजह है

कि उनके शेयर में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका कारण Hindenburg की रिपोर्ट है जिसमें या बताया गया है कि उनके कंपनी को पर भारी-भरकम कर्जा है और जैसे ही यह खबर आती है . उनके शेयर तेजी के साथ शेयर बाजार में लुढ़क ने शुरू हो जाते हैं

Gotam Adani गौतम अडानी का बिज़नेस

Gotam Adaniगौतम अडानी के बिजनेस के बारे में अगर हम बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई प्रकार के बिजनेस शुरू किए और उनके माध्यम से ही आज वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनता है उन सभी बिजनेस के बारे में हम आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी देंगे आइए जानते हैं

1982 में डायमंड ब्रोकरेज कंपनी की स्थापना कीसाल 1985 में उन्होंने छोटे स्तर पर पोलिमय का आयात शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने 1988 में अदानी एक्सपोर्ट की नींव रखी जो आज पूरी दुनिया में अडानी ग्रुप के नाम से जानी जाती है

साल 1991 ग्लोबलाइजेशन शुरू हुआ और इस दौर में उन्होंने मेटल्स, टेक्सटाइल और एग्रीकलचर प्रोड्क्ट बनाने की यूनिट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करनी शुरू की।साल 1994 में गुजरात सरकार ने मुंद्रा पोर्ट के मैनेजमेंट को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोला तो उसका कॉन्ट्रैक्ट उनकी कंपनी को मिल गया


साल 1995 में उन्होंने अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड खोली उन्होंने 1996 अडानी पॉवर कंपनी की शुरुआत की और आज की तारीख में उनकी यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादन करने वाली कंपनी हैसाल 2020 में गौतम अडानी ने सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कदम रखा I

साल 2021 में अडानी ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम दर्ज कर मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया और वह आज की तारीख में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं

गौतम अडानी के शेयर कितने घाटे में है

Gotam Adani Adani Enterprises Ltd के स्टॉक 26.70% या 794.15 रुपये की गिरावट के साथ 2,179.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए Adani Ports के शेयर 17.73 फीसदी या 108.65 रुपये फिसलकर 504 रुपये पर बंद हुए. Adani Total Gas के स्टॉक में 10 फीसदी या 210 रुपये की गिरावट आई और ये 1,897.40 के लेवल पर बंद हुए.

Adani Green Energy Ltd के शेयर 5.19 फीसदी टूटकर 1,160.40 रुपये पर, आ गए हैंAdani Wilmar के शेयर 5 फीसदी गिरावट लेकर 443.15 रुपये पर आ गए हैं Adani Power स्टॉक 4.98 फीसदी गिरकर 212.65 रुपये पर बंद हुए हैं I

गौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ है . तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कुल मिलाकर अभी तक 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है I जो कि एक बहुत बड़ी रकम है I जिसके कारण उनके संपत्ति में भी काफी कमी देखी जा रही है I

जिसके कारण ही उनकी अमीरपतियों की सूची में रैंकिंग 15वें नंबर पर पहुंच गई है Iगौतम अडानी आज मीडिया में सुर्खियां बने हुए रहे हैं I

adani4
Gotam Adani

उसके पीछे की वजह है कि उनके शेयर में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका कारण Hindenburg की रिपोर्ट है जिसमें या बताया गया है कि उनके कंपनी को पर भारी-भरकम कर्जा है और जैसे ही यह खबर आती है . उनके शेयर तेजी के साथ शेयर बाजार में लुढ़क ने शुरू हो जाते हैं

Gotam Adani गौतम अडानी का जन्म

Gotam Adani गौतम अडानी दुनिया सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आया करते थे गौतम अडानी इण्डिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक थे इण्डिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इनके चर्चे है आखिर इतनी जल्दी इतना अमीर कैसे बन गया गौतम अडानीगौतम अडानी ने मुकेश अम्बानी की कम्पनियो को भी पीछे छोड़ दिया था

और भारत में सबसे अमीर बिस्सनिस्मेंन बन गए यहाँ तक की इन्हे सबसे बड़े बेबसाय होने का ख़िताब भी मिला था गौतम अडानी एक सदाहरण परिबार में जन्म हुआ था गौतम अडानी के पिता एक छोटे से ब्यापारी थे

गौतम अडानी का जन्म गुजरात के बड़े शेर अहमदाबाद में हुआ था एक सामान्य जैन परिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था,

वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांताबेन अडानी था, जो कि एक गृहणी थी।गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था।

उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था अडानी ने 1988 में अडानी समूह की स्थापना की, लेकिन उनकी कंपनी शुरू में कृषि उत्पादों और बिजली पर कारोबार कर रही थी।

Gotam Adani गौतम अडानी का परिवार, पत्नी, बच्चे

Gotam Adaniगौतम अडानी का जन्म अहमदाबाद के रतनपोल स्थित मध्यमवर्गीय जैन परिवार में 24 जून 1962 में हुआ। इनके पिता का नाम शांतिलाल अडानी है, जो एक कपड़ा व्यापारी थे। इनकी मां का नाम शांताबेन। ये सात भाई-बहन हैं। गौतम अडानी जिनकी पत्नी का नाम है प्रीति अडानी। वो पेशे से डेंटिस्ट है लेकिन इस समय पर अडानी फाउंडेशन के चेयरपर्सन का कार्यभार संभाल रही हैं। उनकी पत्नी के नेतृत्व में अडानी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, ग्रामीण विकास जैसे काम देखे जा रहे हैं। वो कई संगठनों के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं। वहीं गौतम अडानी के दोनों बेटे करण और जीत अडानी अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। गौतम और प्रीति अडानी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम करण अडानी और छोटे बेटे का नाम जीत अडानी है। करण अडानी पोर्ट्स के सीईओ के तौर पर कंपनी में काम कर रहे हैं।

Gotam Adani

Gotam Adani गौतम अडानी के पुरस्कार और उपलब्धियां

Gotam Adaniगौतम अडानी के समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहता है। ऐसे में अडानी फाउंडेशन को 2014 में तीसरे वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने फाउंडेशन के जरिए बहुत अच्छे काम किए।

Gotam Adani गौतम अडानी की शिक्षा

Gotam Adaniइतने बड़े बिजनेसमेन हैं तो इनकी शिक्षा भी अच्छे स्कूल-कॉलेज से हुई होगी। लेकिन ऐसा नहीं है, गौतम अडानी की शुरूआती शिक्षा सेठ चिमनलाल नागिदास स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवसिर्टी से कोमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की। लेकिन किसी कारण वो ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाए और बीच में पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए मुंबई आए। जब वो मुंबई पहुंचे तो उनकी जेब में केवल 100 रूपये ही थे।

Gotam Adani गौतम अडानी की कुल संपत्ति नेट वर्थ

Gotam Adani रहस्योद्घाटन और मजबूत बाजार प्रतिक्रिया से पहले, अडानी की अनुमानित संपत्ति $126.4 बिलियन थी और वह दुनिया में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे । अब वह अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस (136 अरब डॉलर), बिल गेट्स (106 अरब डॉलर), माइकल ब्लूमबर्ग (76.8 अरब डॉलर) और मार्क जुकरबर्ग (76.6 अरब डॉलर) के बाद बैठता

साल 2021 के नवंबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स साबित हुए हैं। एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि, रिलायंस इंडस्ट्री की 2 करोड़ की डील खत्म होने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई जिसके बाद अडानी ग्रुप पहले नंबर पर आ गया।
इससे पहले ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने अडानी की नेटवर्थ 88.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर है ये जानकारी सामने लाई गई थी। जो मुकेश अंबानी से महज 2.2 बिलियन डॉलर कम थी


वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के आकड़ों के हिसाब से गौतम अडानी की कुल संपत्ति 5 लाख 6 हजार करोड़ रुपये दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट में इनकी दैनिक कमाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, ये करीब 1002 करोड़ रूपये रोजाना है।


साल 2022 की शुरुआत की बात करें तो आज के समय में गौतम आदनी की कुल संपत्ति 9,010 करोड़ यूएसडी तक पहुँच चुकी है. और ये देश के सबसे अमीर बिजनेसमेन में मुकेश अंबानी को भी हरा चुके हैं.

Gotam Adani गौतम अडानी के सुविचार 

Gotam Adaniगौतम अडानी का हमेशा से ही कहना है कि, उन्हें राजनीति पसंद नहीं इसलिए वो राजनितिक पार्टियों से जुड़े हुए नहीं हैं लेकिन फिर भी राजनितिक पार्टियां उनकी दोस्त हैं।
उनका कहना है कि, या तो आप अंतर्मुखी होते हो या फिर बहिमुर्खी। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो मैं अंतर्मुर्खी हूं, वो कहते हैं कि, वो सामाजिक व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि उन्हें किसी भी पार्टी में जाना पसंद नहीं है।
उनका मानना है जो आपका जीवन का लक्ष्य है उसपर अटल रहो देखना एक दिन आप उसके शिखर पर अवसर दिखाई देगें।
उनका कहना है कि, मैं जो भी बात करता हूं सरल तरीके से करता हूं ताकि सामने वाले व्यक्ति को मेरी बातें समझ आए। कॉम्पिकेट तरीके से बात करने से कुछ भी समझ नहीं आता।
गौतम अडानी का कहना है कि, वो अपनी निवेश निति हमेशा राष्ट्र को हित में रखते हुए तय करते हैं। जिसमें कभी भी बदलाव नहीं होता।
उनका कहना है कि, अगर आप व्यापार करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस बात को ध्यान में रखें कि, उसमें काफी जोखिम हो सकता है। इसलिए व्यापार करें लेकिन उससे कभी ना डरे।
इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्देश्य देश की संपत्ति का निर्माण कराना है। जो राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि, मैंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की लेकिन मुझे इतना समझा आ गया कि, मुझे अगर कुछ हासिल करना है तो मेहनत अब करनी होगी।

Gotam Adani गौतम अडानी के विवाद और समस्याएं

Gotam Adaniजब इंसान सफलता की सीढ़ि चढ़ता है को उसके सामने कई सारी कठिनाईयां आती हैं। जिसके कारण उसे कई विवादों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक विवाद भारत में काफी चर्चा का विषय बना था।

वो विवाद का कारण था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी नजदीकियां। कुछ लोगों का मानना था कि, वो जो भी काम कर रहे हैं, उसमें प्रधानमंत्री मोदी उनका साथ दे रहे हैं।


म.प्रदेश में भी वो विवादों में फंसे हुए नजर आए। जिसका कारण बना उनका प्रोजेक्ट जो हीरे खदान से संबंधित है। जिसमें गौतम अडानी और अरबपति अनिल अग्रवाल के बीच जंग छिड़ी जिसमें उन्होंने 59 हजार करोड़ के डायमंड प्रोजेक्ट के लिए बिड लगाई।


गौतम अडानी का वैसे तो पूरी दुनिया में व्यापार फैला हुआ है। ऐसा ही एक और विवाद सामने आया जो है ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंज कंपनी का है. जहां का 16.6 अरब डॉलर की लागत वाली कोयला का टेंडर पास किया गया।

जिसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की गवर्मेंट से 1 अरब का लोन लिया। जिसके कारण वो प्रोजेक्ट विवादों में आया। ऑस्ट्रेलिया के पर्यायवरणवादियों का मानना था कि, अगर ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ तो पर्यायवरण को काफी खतरा हो सकता है। ऐसे में इसे रोकना पड़ेगा। इसका विवाद आज भी चल रहा है। जिसके लिए गौतम अडानी सुर्खियों में छाए हुए हैं।

Gotam Adani गौतम अडानी का सामाजिक कार्य

Gotam Adaniभारत के कई अरबपतियों की तरह गौतम अडानी भी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जिसके कारण सामाजिक कार्यों में इनकी चर्चा हमेशा बनी रहती है।
साल 1996 में उन्होंने अडानी फाउंडेशन खोला जिसके जरिए देश के कई हिस्सों में सामाजिक कार्य किए गए। आपको बता दें कि, इसका नेतृत्व प्रीति अडानी करती हैं।


कोरोना महामारी के दौरान अडानी फाउंडेशन ने देश को सबसे बड़ा सहयोग दिया। जिसके चलते उन्होंने पीएम केयर फंड में 100 करोड़, गुजरात सरकार को 5 करोड़ और महाराष्ट्र राहत कोष में 1 करोड़ का फंड दिया। ताकि उन लोगों की मदद की जा सके जो इस महामारी के कारण पूरी तरह से बेकार हो गए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में जब देश ऑक्सीजन की किल्लत से लड़ रहा था। तब अडानी ग्रुप एक मसीहा बनकर आया और उसने देश में लिक्विड ऑक्सीजन सरकार को दिलाकर इसके संकट से उबारा।


इसके साथ ही अडानी ग्रुप ने उन लोगों की भी काफी सहायता की जिनके पास इस महामारी में इलाज कराने के पैसे भी नहीं थे।
इनके फाउंडेशन के जरिए लोगों तक राशन और खाने की चीजें पहुंचाई गई। ताकि कोई भी भूखा ना रहे।

Gotam Adani गौतम अडानी का जन्म

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 हुआ था

Q.  अडानी की जाति क्या है?

ANS. गौतम अडानी जन्म गुजरात में हुआ और वह एक गुजराती बनिया परिवार से ताल्लुक रखते है  I

Q. गौतम अडानी पर कितना कर्ज है?

ANS. मार्च 2022 रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी पर 2.22 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ हैं|

Q.  गौतम अडानी कौन सा बिजनेस करते हैं?

adani2

ANS. अडानी का बिजनेस आज कोयला, पावर, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एग्रो प्रोडक्ट्स, ऑयल और गैस जैसी फील्ड में फैला हुआ है।

Q. अडानी की कितनी कंपनी है?

adani6

ANS. अडानी की कुल 7 कम्पनियाँ है जिनमे अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर एवं अडानी विलमार लिमिटेड शामिल है।

Q. अदानी के पास कौन सी कार है?

adani12

ANS.  भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी की फेरवेट कार Rolls Royce Ghost है, जिसकी कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उनके पास BMW 7 Series, Ferrari California और Audi Q7 जैसी लग्जरी कारें भी है I

Q. क्या NDTV को अडानी ने खरीद लिया है?

adani2

ANS. वीसीपीएल ने एनडीटीवी की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण किया। आरआरपीआर होल्डिंग्स के पास एनडीटीवी में 29.30 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस तरह एनडीटीवी की हिस्सेदारी अडानी ग्रुप के पास आ गई है I

Q. गौतम अडानी का घर कहां है?

adani9

ANS.  गौतम अडानी का घर मीठाखली क्रॉसिंग के पास, नवरंगपुरा अहमदाबाद-380009 गुजरात (भारत) में स्थित है.

Narendra Modi Biography in Hindi

Nitish Kumar { नीतीश कुमार } प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 2024 में नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी बड़े मुस्किलो का समना करना पड़ सकता है