Lionel messi लिओनेल मेस्सी का जन्म 24 जून 1987 को रोज़रियो शहर में हुआ था फुटबॉल की दुनिया पर राज करने वाले मेस्सी दुनिया के सबसे मेहेंगे और रेचेन्स फुटबॉल खिलाडी है और इनका नेटवर्क 400 मिलियन डॉलर्स है यानि 3000 करोड़ रुपए वैसे तो मेस्सी का नाम और फुटबॉल में तो उनके रिकोट के बारे में तो सब जानते है लेकिन मेस्सी को मेस्सी बनने के लिए कितनी मुश्किल और कठनाईयो का सामना करना पड़ा ये बहुत ही काम लोग जानते है इनकी ये जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है

इसी लिए इसे सब कुछ आना चाहिए लिओनेल मेस्सी बचपन से ही फुटबॉल के शौकीन है लेकिन सिर्फ 11 साल की उम्र में ग्रोथ हॉर्मोन डेफिशियेंसी जैसी भयानक बीमारी का सामना करना पड़ा इस बीमारी की वजहें से बॉडी की ग्रोथ रुक जाती है इतनी कम उम्र में अगर ऐसी सिचुएशन आने पर जो हार मान जाए वो लेजेंट केसा इस बीमारी की वजहें से मेस्सी को हर दिन पैरो पर इंग्जेक्शन लगवाने पड़ते थे
Table of Contents
- 1 Lionel messi लिओनेल मेस्सी का करियर
- 2 Lionel messi लिओनेल मेस्सी की फेमली
- 3 Lionel messi लिओनेल मेस्सी के पुरुष्कार
- 4 Lionel messi लिओनेल मेस्सी का नेटवर्थ
- 5 Lionel messi लिओनेल मेस्सी के टोटल गोल
- 6 hardik pandya biography हार्दिक पंड्या का जीवन
- 7 India Woman VS Bangladesh Woman |इंडिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन
Lionel messi लिओनेल मेस्सी का करियर
Lionel messi 16 वर्ष और 145 दिन की उम्र में पोर्टो के खिलाफ़ मेस्सी ने 16 नवम्बर 2003 को एक दोस्ताना मैच में फ़र्स्ट टीम के लिए अपने खेल-जीवन की अनधिकृत शुरूआत की बाद में फ़्रैंक रिजकार्ड ने उन्हें 16 अक्टूबर 2004 को 17 वर्ष और 114 दिन की उम्र में एस्पैनयॉल के खिलाफ़ एक साल से भी कम समय में
अपने लीग खेल की शुरूआत का मौक़ा दिया और ला लिगा में खेलने वाले सबसे युवा क्लब के खिलाड़ी वे बार्सिलोना के लिए खेलने वाले तब तक के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ीबने जो रिकॉर्ड सितंबर, 2007 को टीम के साथी बोयान क्रिच ने तोड़ा जब उन्होंने 1 मई 2005 को अल्बासेटे के खिलाफ़ क्लब के लिए अपना पहला सीनियर गोल किया, मेस्सी 17 वर्ष, 10 महीने और 7 दिन की उम्र के थे और तब तक बार्सिलोना के लिए ला लिगा खेल में स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने जिस रिकॉर्ड को 2007 में मेस्सी के असिस्ट से बोयान क्रिच ने तोड़ा मेस्सी ने अपने पूर्व कोच फ़्रैंक रिजकार्ड के बारे में कहा
Lionel messi लिओनेल मेस्सी की फेमली
Lionel messi लिओनेल मेस्सी के पिता का नाम जॉर्ज होरसीओ मेस्सी है और इनकी माता का नाम केलिअ मारिया कुचातिनि है मेस्सी के अलावा उनके दो बड़े भाई और एक बहन भी है और इनकी शादी भी हो चुकी है मेस्सी की वाइफ का नाम एंटोनेला है इनके तीन बेटे भी है

Lionel messi लिओनेल मेस्सी के पुरुष्कार
Lionel messi लिओनेल मेस्सी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेरिस में सोमवार को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार उन्हें दिया गया अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को लॉरियस स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इसके साथ ही मेसी पहले खिलाड़ी हो गए हैंवहीं अर्जेंटीना टीम को लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर घोषित किया गया जिन्हें स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर और टीम ऑफ द ईयर दोनों एक ही साथ मिले हैं कतर में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में मेसी ने फाइनल में अपनी टीम के लिए दो अहम गोल किए थे मेसी और अर्जेंटीना को यह सम्मान पिछले साल की आखिरी में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप जीतने के लिए दिया गया निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं विजेता का फैसला पेनल्टीज से हुआ था बाद में पेनल्टीज में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया। मेसी का करियर का यह पहला वर्ल्ड कप खिताब है
https://www.youtube.com/@LeoMessi
Lionel messi लिओनेल मेस्सी का नेटवर्थ
मेसी खेल के अलावा ब्रांड एडोर्समेंट से भी मोटी रकम कमाते हैं मेस्सी बेहद लग्जरी लाइफ जीते है गोल डॉट कॉम के मुताबिक मेसी की नेटवर्थ करीब 3268 करोड़ रुपये है उनके पास आलीशान घरों के अलावा कार के कई कलेक्शन और प्राइवेट जेट भी है
Lionel messi लिओनेल मेस्सी के टोटल गोल
लिओनेल मेस्सी 104 गोल सर्वकालिक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोररों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे सबसे सक्रिय सक्रिय गोल स्कोरर हैं, जो वर्तमान में खेल रहे हैं