ड्वेन जॉनसन हॉलीवुड इंडस्ट्री के एक पेशेवर रेसलर, प्रड्यूसर और प्रसिद्ध अभिनेता है । वर्तमान में यह किए गए अभिनय तथा पूर्व रेसलिंग की वजह से जाने जाते हैं । जॉनसन हॉलीवुड की पहले ऐसे अभिनेता में गिने जाते हैं । जिनकी फिल्मों ने अमेरिका में 3.5 बिलीयन डॉलर तथा विश्व भर में 10 मिलियन डॉलर से भी अधिक की कमाई की है । इन्हें हॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान लिए जाने वाले पहले अभिनेता बने हैं । साल 2011 में इन्होंने फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की फ्रेंचाइजी के जरिए विश्व भर में लोकप्रियता हासिल की । यह फिल्म साल 2011 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी ।

Table of Contents
- 1 Dwayne Johnson जॉनसन एक प्रसिद्ध प्रो रेसलर
- 2 Dwayne Johnson जॉनसन का बचपन
- 3 Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन का विस्तार पूर्वक जीवन परिचय ( Detailed biography of Dwayne Johnson )
- 4 Dwayne Johnson WWF में शामिल होना और रेसलर बनना ( Join WWF and become a wrestler )
- 5 Dwayne Johnson हॉलीवुड का प्रसिद्ध अभिनेता बनने का सफर ( Journey to become a famous Hollywood actor )
- 6 Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी ( Personal information related to Dwayne Johnson )
- 7 Dwayne Johnson कैसे बना ड्वेन जॉनसन का प्रोडक्शन हाउस (How Dwayne Johnson’s Production House Became )
- 8 Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन का शारीरिक विश्लेषण और डाइट प्लान (Dwayne Johnson’s Body Analysis and Diet Plan )
- 9 Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन ने कितनी शादियां की और उनकी पत्नियों तथा बच्चों का क्या नाम है ?
- 10 Dwayne Johnson क्या वजह थी जब ड्वेन जॉनसन को जेल का मुंह देखना पड़ा ?
- 11 Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन के माता पिता पिता भाई बहन का क्या नाम है और उन्होंने कहा तक शिक्षा प्राप्त किया ?
Dwayne Johnson जॉनसन एक प्रसिद्ध प्रो रेसलर
जिन्हें साल 1996 में रेसलिंग करने का मौका मिला । उन्होंने अपने ट्रायल मैच में “द ब्रुकलिन ब्रालर” को हराया। उसके पश्चात उन्होंने इस फील्ड में अपने नाम कई खिताब जुड़े । इन्होंने ब्रॉक लेसनर, अंडरटेकर, केन इत्यादि बड़े रेसलिंग चैंपियन को भी हराया । और अपना एक अलग नाम बनाने में कामयाब रहे । “द रॉक” यह ना मिले रेसलिंग की दुनिया में मिला और यह इनका एक प्रसिद्ध उपनाम बन गया ।
Dwayne Johnson जॉनसन का बचपन
जॉनसन का बचपन ऑकलैंड के ग्रिलिन में गुजरा है । वहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “रिचार्ज रोड प्राइमरी स्कूल” से की । और रग्बी की तरफ आकर्षित होने की वजह से वह अपना करियर रग्बी खेल में बनाना चाहते थे । जिसके लिए वह अक्सर रग्बी खेलते और उनकी प्रैक्टिस करते थे । साल 1994 में उनका ध्यान रग्बी से फुटबॉल की तरफ हो गया और कुछ सालों तक उन्होंने फुटबॉल खेला लेकिन वह एक चोट लगने की वजह से फुटबॉल से निकाल दिए गए ।
Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन का विस्तार पूर्वक जीवन परिचय ( Detailed biography of Dwayne Johnson )
ड्वेन जॉनसन का जन्म 2 मई 1972 को हावर्ड कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में हुआ । व्यवसाय से यह एक अभिनेता, रेसलर और एक प्रोड्यूसर हैं । इनके पिता “रॉकी जॉनसन” एक डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर थे । तथा इनके दादा “पीटर मालवीय” डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के एक विजेता रहे हैं । इनकी माता “अटा जॉनसन” एक ग्रहणी थी । जॉनसन का एक भाई “कर्टिस बाउल्स” तथा बहन “वडा बाउल्स” है जॉनसन बचपन से ही प्रतिभाशाली बालक रहे हैं ।

यदि बात की जाए उनकी शिक्षा संघर्ष की तो इन्होंने “रिचमंड रोड न्यूजीलैंड प्रेसिडेंट विल्सन एमसीकिल्ले हाई स्कूल” से हाई स्कूल की परीक्षा पास की । उसके पश्चात इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मायामी से बैचलर ऑफ ऑफ़ रियल स्टडी इन क्रिमिनोलॉजी एंड फांसीलॉजी में डिग्री प्राप्त की । और यह एक स्नातक होल्डर बने ।
उसी बीच रग्बी फुटबॉल और रेसली जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने लगे जहां उन्होंने अलग-अलग प्रतिभागियों से फाइट जीतकर एक नाम बना लिया । उसके पश्चात उन्होंने बतौर अभिनेता हांलीवुड में कदम रखा और सफलता के नए झंडे गाड़ दिए ।
पूरा नाम (name) | ड्वेन जॉनसन |
निक्कनेम (nickname) | ड्वेन,रॉक |
ग्रहनगर (home town) | कैलिफोर्निया |
अन्य नाम (other name) | द रॉक , द रॉकी , चैंपियन, द ब्रम्हा बुल |
जन्मतिथि (date of birth) | 2 मई 1972 |
जन्म स्थान (birth place) | हावर्ड कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका |
राष्ट्रीयता (nationalty) | अमेरिकन |
राशि ( Zodiac) | वृषभ |
धर्म ( religion) | ईसाई धर्म |
उम्र (age) | 49 वर्ष |
प्रोफेसन (profetion) | अभिनेता , रेसलर , प्रोड्यूसर, बॉडी बिल्डर |
संपत्ति (networth) | 400 मिलियन डॉलर |
शिक्षा (education) | स्नातक |
पत्नी (wife) | डैनी गार्सिया, लॉरेन हशियन |
पिता (father) | रॉकी जॉनसन |
माता (mother) | अटा जॉनसन |
लंबाई (height) | 188 सेंटीमीटर ( 6 फुट 2 इंच ) |
Dwayne Johnson WWF में शामिल होना और रेसलर बनना ( Join WWF and become a wrestler )
जॉनसन को रेसलर बनने की प्रेरणा उनके ही परिवार के सदस्यों से मिली । अतः सन 1996 में उन्होंने पहला मैच द्रव ब्रुकलिन बाउल्स के खिलाफ खेला और वह उनसे जीत गए । लेकिन “किस कैंडिटो” से अगले ही मैच में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा । उसके पश्चात उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में अपनी तैयारी को डबल कर दिया । फिर उन्होंने डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (WWF) का हिस्सा बने । अब वह डब्ल्यू डब्ल्यू एफ का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके थे ।
Dwayne Johnson हॉलीवुड का प्रसिद्ध अभिनेता बनने का सफर ( Journey to become a famous Hollywood actor )
जॉनसन हॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही बहुत ही प्रसिद्ध हो चुके थे । और यह प्रसिद्धि डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की वजह से थी । इन्होंने अपने शुरुआती दिनों का अभिनय सबसे पहले टीवी में टेलीविजन में प्रदर्शित किया । उन्होंने सन 1999 में टेटरिस लिंग नामक टेलीविजन शो में अपने पिता की भूमिका निभाते हुए । एक अंग्रेजी अमेरिकन टेलीविजन शो “सुनकात्से” में एक विदेशी पहलवान के रूप में भूमिका निभाई ।
जॉनसन अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं । उन्होंने दो शादियां के जिनसे एक अलग अलग पुत्री हुई है चलिए विस्तार पूर्वक समझते हैं ।
1 – डैनी गार्सिया (Dani Garcia ) 1996 से 2008 तक
जब जॉनसन अपने रेसलिंग के दिनों में थे । तब उन्हें डैनी गार्सिया नामक महिला से प्यार हो गया । और कुछ दिन लिविंग रिलेशनशिप में रहने के पश्चात इन्होंने 1997 में शादी कर ली । इनका रिलेशनशिप 11 वर्षों तक बरकरार रहा और साल 2008 में यह आधिकारिक तौर पर अलग हो गए । इन दोनों कपल से एक पुत्री सिमोन अलेक्जेंड्रा जॉनसन ने जन्म लिया । जिसका पालन पोषण आज भी दोनों कपल्स मिलकर करते हैं ।
2 – लॉरेन हशियन (Lauren Hashian )
जब जॉनसन का तलाक हो गया उसके पश्चात उन्होंने लॉरेन हशियन की तरफ प्रेम प्रसंग बढ़ाना शुरू कर दिया । उन्होंने 9 सालों की लिविंग रिलेशनशिप के पश्चात जॉनसन ने आधिकारिक तौर पर लॉरेन हाशियन से शादी कर ली । उसके पश्चात उनके दो पुत्रियां जैस्मीन और टियाना ने जन्म लिया । वर्तमान में जॉनसन बेहद खुश हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं ।
Dwayne Johnson कैसे बना ड्वेन जॉनसन का प्रोडक्शन हाउस (How Dwayne Johnson’s Production House Became )
साल 2012 में जॉनसन ने अपना प्रोडक्शन कंपनी “सेवन बक्स प्रोडक्शन” खोला । हालांकि लोग उन्हें एक अभिनेता तथा रेसलर के रूप में पसंद करते हैं । लेकिन वह एक प्रोड्यूसर भी हैं । हाल ही में वह सेवन बक्स प्रोडक्शन के द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसमें “जॉन सिन्हा” प्रमुख भूमिका में देखे जाएंगे ।
जॉनसन ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम “सरवन बॉक्स प्रोडक्शन” हाउस क्यों रखा ? इसकी एक छोटी सी वजह है । क्योंकि एक समय उन्होंने ऐसा भी देखा जब उनके पास बहुत ही करीबी थी । और मकान मालिक के द्वारा रेंट मांगे जाने पर उनके जेब में केवल $7 होने की वजह से वह दुखी हुए । हालांकि वह इस घटना को भूल ना सके और जब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला तब उन्होंने उस प्रोडक्शन हाउस का नाम से “सेवन बक्स प्रोडक्शन” रखा ।
https://www.youtube.com/results?search_query=%40therock
Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन का शारीरिक विश्लेषण और डाइट प्लान (Dwayne Johnson’s Body Analysis and Diet Plan )
ड्वेन एक बहुत ही लंबे चौड़े और भारी-भरकम पुरुष है । उनकी पैर से सर तक की लंबाई 188 सेंटीमीटर यानी 6 फुट 2 इंच है तथा उनका वजन 119 किलोग्राम है । यदि उनकी शारीरिक मेज़रमेंट ली जाए तो उनका सीना 50 इंच का, कमर 35 इंच की और बाइसेप्स 23 इंच की है । उनका फेस ओवल स्ट्रक्चर का है । यदि बात करें उनके हेयर की तो वह टकला (मजेदार था) रखना पसंद करते हैं । और उन्हें 9 नंबर जूता लगता है जो कि एक भारी-भरकम शरीर को दर्शाता है ।
Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन ने कितनी शादियां की और उनकी पत्नियों तथा बच्चों का क्या नाम है ?
ड्वेन जॉनसन ने दो शादियां की जिसमें पहली पत्नी का नाम डैनी ग्रेसिया है तथा दूसरी पत्नी का नाम लॉरेन हाशियन है । इनके 3 पुत्रियां हैं जिसका नाम सिमोन अलेक्जेंड्रा, टीयाना और जैस्मिन है ।
Dwayne Johnson क्या वजह थी जब ड्वेन जॉनसन को जेल का मुंह देखना पड़ा ?
ड्वेन जॉनसन जब 20 वर्ष की आयु में थे । तब यह कुछ क्रिमिनल बच्चों के साथ संगति में आ गए थे । जिनकी वजह से इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था ।
Dwayne Johnson ड्वेन जॉनसन के माता पिता पिता भाई बहन का क्या नाम है और उन्होंने कहा तक शिक्षा प्राप्त किया ?
ड्वेन जॉनसन के पिता का नाम रॉकी जॉनसन तथा माता का नाम एटा जॉनसन भाई का नाम कर्टिस बाउल्स तथा बहन का नाम वांडा बाउल्स है और उन्होंने क्रिमिनोलॉजी में स्नातक किया
Q.1 ड्वेन जॉनसन को कौन से वर्ष में अधिक प्रसिद्धि मिली ।
Ans ड्वेन जॉनसन को साल 2011 में फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली और इन्हें हॉलीवुड के सभी अन्य अभिनेताओं से अधिक भुगतान किया गया
Q.2 ड्वेन जॉनसन की फिल्मों की सूची:
Ans 41