Emran Hashmi इमरान हाशमी बाॅलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें सीरियल किसर के नाम से भी जाना जाता है दरासल उन्होंने अब तक ज्यादातर फिल्मों में यही किया है इमरान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फुटपाथ से की थी फिल्म आलोचनात्मक और व्यावसायिक तौर पर असफल थी पर इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया इसके बाद फिल्म मर्डर ने इमरान को बुलंदियों तक पहुंचाया इमरान ने गैंगस्टर, गुड बाॅय बैड बाॅय, द ट्रेन, आवारापन, जन्नत, राज द मिस्ट्री कंटीन्यूज, वन्स अपाॅन अ टाइम इन मुंबई, नटवरलाल जैसी कई फिल्मों में काम किया .

Emran Hashmi 24 मार्च 1979 को इमरान का जन्म हुआ इनके पिता अनवर हाशमी है जो खुद भी एक एक्टर रह चुके है और इनकी माता माहिरा हाशमी है जो डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन है और इन्होने ईसाई धर्म को अपना लिया था
Table of Contents
- 1 Emran Hashmi इमरान हाशमी परिवार
- 2 Emran Hashmi इमरान हाशमी फिल्म करियर की शुरुआत
- 3 Emran Hashmi इमरान हाशमी निजी जिन्दगी
- 4 Emran Hashmi इमरान हाशमी की किताब
- 5 Emran Hashmi इमरान हाशमी रोचक जानकारियां
- 6 Shraddha Kapoor श्रद्धा कपूर जीवन Biography of Shraddha Kapoor in Hindi Jivani
- 7 Arjun Kapoor Birth, Mother, Father, Career, Biography in Hindi अर्जुन कपूर जन्म, माता, पिता, करियर, बायोग्राफी हिंदी में
Emran Hashmi इमरान हाशमी परिवार
Emran Hashmi पूजा भट्ट, मोहित सूरी इनके भाई बहन है क्योंकि इमरान के पिता जो है वो एक्टर्स मेहरबानो और उनके पहले पति के बेटे है मेहरबानो जो स्टेज नाम पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है इन्होने बाद में डायरेक्टर भगवान् दास वर्मा से शादी की वो शेरीन मोहम्मद अली की बहन है जो प्रोडूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की माँ थी
Emran Hashmi इमरान हाशमी फिल्म करियर की शुरुआत
Emran Hashmi हाशमी ने अपनी शुरुआत फुटपाथ फिल्म के साथ की थी फिल्म आलोचनात्मक और व्यावसायिक तौर पर असफल थी पर संगीत की काफी सराहना की गयी थी 2004 में इनकी दो फिल्में रिलीज़ हुई पहली मर्डर थी जिसने इन्हें सितारों की ऊंचाई तक पहुचां दिया और दूसरी थी तुमसा नहीं देखा जो असफल रही 2005 इमरान के लिए एक अच्छा साल था इनकी सारी फिल्में सफल रहीं 2006 साल उनके लिए निराशाजनक था क्यूंकि गैंगस्टर को छोड़कर इनकी अधिकांश फिल्में असफल रही सिर्फ जिसमें उनके साथ कंगना रनावत थी
Emran Hashmi इमरान हाशमी निजी जिन्दगी
Emran Hashmi इमरान ने दिसम्बर 2006 में परवीन शाहनी से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की जिनके साथ उनका 6 साल से अधिक का रिलेशनशिप था और अभी इमरान एक बच्चे आर्यन हाशमी के पिता है जो 3 फरवरी 2010 को हुआ और इमरान के लिए बच्चे के संदर्भ में एक मुश्किल समय भी आया जब उनके बच्चे को प्रथम चरण का कैंसर हुआ लेकिन इलाज के बाद अब बच्चा स्वस्थ है इमरान की माता माहिरा हाशमी का 11 मार्च 2016 को निधन हो गया जब इमरान अपनी फिल्म अजहर की शूटिंग कर रहे थे हालाँकि इमरान ने इसके लिए एक दिन का शूट कैंसिल कर दिया लेकिन वो अपनी फिल्म को किसी भी तरह से डिले नहीं करना चाहते थे इसलिए जल्दी से जल्दी वो शूटिंग पर लौट आये

Emran Hashmi इमरान हाशमी की किताब
Emran Hashmi इमरान हाशमी की जिन्दगी पर उन्होंने अपनी एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है ‘किस ऑफ़ लाइफ’ और यह किताब उनके बेटे की कैंसर से लड़ाई पर आधारित है जो जीत ली गयी है इसके लिए इमरान की अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान जैसे दिग्गजों ने भी तारीफ की है
1. वास्तविक नाम | इमरान अनवर हाशमी (Emraan Hashmi) |
2. निक नाम | एम्मी और सीरियल किसर |
3. पेशा | अभिनेता |
4. जन्म | 24 मार्च 1979 |
5. जन्म स्थल | पुलगांव, महाराष्ट्र, भारत |
6. राशि | मेष |
7. धर्म | इस्लाम |
8. जाति | शिया |
9. नागरिकता | भारतीय |
10. होम टाउन | मुंबई, महाराष्ट्र |
11. माता का नाम | माहेरा हाशमी (अभिनेत्री) |
12. पिता का नाम | अनवर हाशमी (व्यवसायी, अभिनेता) |
13. भाई का नाम | केल्विन हाशमी |
14. शिक्षा | सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई |
15. डेब्यू फिल्म | “फुटपाथ” (2003) |
16. नेटवर्थ | 89 करोड़ रुपये (13 मिलियन) |
17. शादी | 14 दिसंबर 2006 |
18. पत्नी का नाम | परवीन शाहनी |
19. बेटे का नाम | अयान हाशमी |
Emran Hashmi इमरान हाशमी रोचक जानकारियां
- Emran Hashmi को सोशल मीडिया में चुबन देवता के नाम से भी जाना जाता है
- इमरान को लेकर जब भी उनकी फिल्म के विषय में सवाल करता है तो यह जरुर पूछता है कि अपने हीरोइन को किस किया या नहीं
- इमरान हाशमी क्रिकेट अजहरुद्दीन पर बायोपिक करने के बाद अब दिल से चाहते है कि वो युवराज की बायोपिक में भी काम करें अगर कभी इस पर कोई फिल्म बने तो
- Emran Hashmi इमरान हाशमी के साथ एक कमाल का वाकया तब हुआ जब लड़की कुछ पुलिसवालों और सामान के साथ उनके घर के बाहर शोर मचाते हुए उनकी बीवी होने का दावा करने लगी लेकिन बाद जाँच से पता चला कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है |रश्मि नाम की इस लड़की ने इमरान पर उसके साथ 2 महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाकर रखने का दावा किया और खुद को उनकी पत्नी तक बताया और कहा कि वो बिना बताये उन्हें छोड़कर चले गये