hardik pandya biography हार्दिक पंड्या का जीवन

by | Oct 12, 2023 | Sports | 0 comments

hardik pandya हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था हार्दिक पंड्या के पिता का नाम हिमांशु पंड्या हे और उनकी माँ का नाम नरली पंड्या हे हार्दिक पंड्या सूरत में कार फाइनेंस का एक छोटा सा बिजनेस चलाते थे और माँ हाउस वाइफ थी हार्दिक पंड्या के बड़े भाई का नाम कोनाल पंड्या है हार्दिक पंड्या की पढ़ाई लिखाई में कोई दिलचस्वी लेकिन क्रिकेट के खेल से बेइंतेहा प्यार था

Hardik-Pandya-
hardik pandya

hardik pandya हार्दिक पंड्या अपने दोस्तों के साथ गलियों सड़को में क्रिकेट खेला करते थे हार्दिक पंड्या को क्रिकेट से काफी दिलचस्वी थी और उनके पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के शौकीन थे हार्दिक पंड्या 9 वी कक्षा में फेल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया था हिमांशु पंड्या ने अपने दोनों बेटो का दाखिला किरन मोरे की क्रिकेट अकेडमी में करा दिया किरन मोरे के दोनों भाईयो को ट्रेनिंग देने के लिए मन कर दिया था

hardik pandya हार्दिक पंड्या का जन्म

hardik pandya हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था हार्दिक पंड्या के पिता का नाम हिमांशु पंड्या हे और उनकी माँ का नाम नरली पंड्या हे हार्दिक पंड्या सूरत में कार फाइनेंस का एक छोटा सा बिजनेस चलाते थे और माँ हाउस वाइफ थी हार्दिक पंड्या के बड़े भाई का नाम कोनाल पंड्या है

hardik pandya हार्दिक पंड्या के करियर की शुरुआत

hardik pandya हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के शौकीन थे हार्दिक पंड्या 9 वी कक्षा में फेल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया था हिमांशु पंड्या ने अपने दोनों बेटो का दाखिला किरन मोरे की क्रिकेट अकेडमी में करा दिया किरन मोरे के दोनों भाईयो को ट्रेनिंग देने के लिए मन कर दिया था साल 2014 में एक हाटिस्ट मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने 97 में से 82 रन बनाये थे साल 2016 26 जनवरी का दिन एडिलेड के मैदान पर मिलीजर्सी में खेलने का हार्दिक पंड्या का सपना पूरा हो गया

hardik pandya हार्दिक पंड्या की वाइफ

hardik pandya हार्दिक पंड्या की वाइफ का नाम नताशा पंड्या है नताशा पेशे से एक बोलबुड एक्टर्स है हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक बीच के किनारे पर हुई थी मुलाकात होने के बाद हार्दिक और नताशा को एक दूसरे से प्यार हो गया फिर इन्होने शादी कर ली अब इनका एक बेता है जिसका नाम अगस्त्य पंड्या है नताशा और हार्दिक शोसल मिडिया पर काफी हायर है इनकी फोटो आएदिन शोसल मिडिया पर वायरल होती रहती है

hardik-pandya-
hardik pandya

hardik pandya हार्दिक पंड्या की फैमली

hardik pandya हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या जो की इस दुनिया में नहीं रहे है इनकी माँ नरली पंड्या है और इनके एक बड़े भाई है करनाल पंड्या जो एक क्रिकेटर है इनकी वाइफ नताशा स्तनकोविक से हार्दिक पंड्या ने 2020 में शादी की जो एक बॉलीबुड एक्ट्रेस है इनका एक बेटा है अगस्त्या ये हार्दिक पंड्या की छोटी और हैप्पी फैमली

hardik pandya हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग

हार्दिक पंड्या 2015 से 2021 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले पांड्या को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जरूरी जीत की स्थिति में उन्होंने 31 गेंदों पर 61 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताया 2022 में पंड्या ने अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए गुजरात का नेतृत्व किया उसके बाद उन्हें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, गुजरात टाइटन्स ने अनुबंध किया और टीम का कप्तान नामित किया गयाशेन वार्न के बाद वह पहले कप्तान बने जिन्होंने एक नयी टीम का नेतृत्व किया और आईपीएल का खिताब जीता

India Woman VS Bangladesh Woman |इंडिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन

Novak diokovic of about the life and career नोवक डोकोविक की लाइफ और करियर के बारे में