Narendra Modi Biography in Hindi जानिए नरेंद्र मोदी जी के बारे में

by | Sep 8, 2022 | Politics | 0 comments

Narendra Modi हमारे वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे हर कोई उन से जुडी दिल दिलचाब बाते जनना चाहता है आइये हम ले चलते है हमरे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी जी के पास |

Narendra Modi biography
Narendra Modi

Table of Contents

Narendra Modi: नरेंद्र मोदी जी का जन्म

हमारे वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दामोदरदास मोदी जी
पिता दामोदरदास मूलचन्द मोदी ( माता हीराबेन मोदी ) की संतान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दामोदरदास मोदी जी का जन्म ( 17 सितम्बर 1950 ) को बडनगर में एगो गुजराती परिवार में हुआ था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 5 भाई -बहनो में से 2 नवर की संतान है नरेंद्र मोदी जी को लोग बचपन में नरिया कहकर बुलया करते थे , नरेंद्र मोदी जी के पिता की चाय की दुकान रेलवे स्टेशन पर थी , मोदी जी ने 8 साल तक अपना बचपन रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान पर बिताया था नरेंद्र मोदी जी बचपन में सन्यासी बनना चाहते थे

Narendra Modi नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता

 1983 में, उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की,

स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग
1978
गुजरात युनिव
1983

Narendra Modi नरेंद्र मोदी जी के चुनाव

नरेंद्र मोदी जी ने पहला चुनाव फरवरी 2002 में राजकोट द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधान सभा के लिए उपचुनाव में लड़ा था। जिस में उन्हें  जीत हासिल की। बाद में उसी वर्ष 2002 के चुनावों में उन्होंने मणिनगर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

इस के बाद 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमन्त्री रह चुके हैं। मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं। नरेंद्र मोदी जी 26 मई 2014 के प्रधानमंत्री पद के शपथ ली | भारत के 14वाँ वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दामोदरदास मोदी जी हैं।

Narendra Modi Biography नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय 

1. पूरा नाम (Full Name) नरेंद्र दामोदरदास मोदी
2. अन्य नाम (Other Name)नरिया
3. जन्म (Birth Date)17 सितम्बर 1950v बडनगर में एगो गुजराती
4. पितादामोदरदास मूलचन्द मोदी
5. माताहीराबेन मोदी
6. पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
7. प्रधानमंत्री भारत के 14वाँ वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दामोदरदास मोदी जी
8. भाई -बहन5
9. नरेंद्र मोदी के बच्चेनहीं है
10. पत्नीजशोदाबेन नरेन्द्रभाई मोदी
11. जाति ‘मोध-घांची-तेली’ समुदाय 
12. उम्र (Age)68 साल
13. पेशा (Profession)राजनेता
14. धर्म (Religion)हिन्दू
16. ब्लड ग्रुप (Blood Group)A+
17. पता (Address)7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
18. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
19. नेट वर्थ (Net Worth)2.28 करोड़ रूपये
20. कद (Height)5 फुट 7 इंच
21. राशि (Zodiac Sign / Sun Sign)कन्या
Narendra Modi

Narendra Modi नरेंद्र मोदी जी कोरोनाकाल में कार्य

Narendra Modi पिछले साल कोरोना ने भारत में दस्तक दी जिसने दुनियाभर में अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया था. इस बीच मोदी जी ने बेहतरीन काम किया. उन्होंने समय रहते मार्च के महीने में देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया. लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया. ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकें.

इस दौरान मोदी जी ने लोगों का और साथ ही डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी आदि का मनोबल बढ़ाने का भी प्रयास किया. उन्होंने लोगों को थाली बजाने एवं दिए जलाने जैसे टास्क दिए जिससे लोग एक जुट हुए और उन्होंने उनका साथ दिया. करीब 2 महीने तक देश में लॉकडाउन लगा रहा, फिर इसे धीरे धीरे खोला गया. 2 महीने तक लॉकडाउन लगे रहने की वजह से देश के गरीबों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, लेकिन मोदी सरकार ने विभिन्न योजनायें चलते हुए उन्हें राहत प्रदान की. मोदी जी ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए भी उन्होंने योजनायें बनाई.

Narendra Modi नरेंद्र मोदी जी की पसंद और नपसंद (Likes and Dislikes of Narendra Modi)

पसंदीदा राजनेता (Favourite Politician)स्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी
पसंदीदा नेता (Favourite Leader)मोहनदास करमचंद गांधी एवं स्वामी विवेकानंद
खाने में पसंद (Food Habit)शाकाहारी
पसंद (Hobbies)साहित्य में, योग करने एवं पढ़ने में
Narendra Modi

नरेंद्र मोदी की किताबें (Narendra Modi’s Books)

नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई किताबेंनरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखी गई किताबेंलेखक
1. नरेंद्र मोदी : द गेमचेंजरसामाजिक समरसतासुदेश वर्मा
2. द नमो स्टोरी : अ पॉलिटिकल लाइफसाक्षीभावकिंगशुक नाग
3. द मैन ऑफ़ द मोमेंट : नरेंद्र मोदीकेल्वे ते केलावणीएम वी कमाथ एवं कालिंदी रंदेरी
4. मोदी : मेकिंग ऑफ़ अ प्राइम मिनिस्टर : लीडरशिप, शासन एवं प्रदर्शनप्रेमतीर्थविवियन फ़र्नांडिस
5. सेंटरस्टेज : इनसाइड द नरेंद्र मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंसएबोड ऑफ़ लवउदय महुरकर
6. नरेंद्र मोदी – अ पॉलिटिकल बायोग्राफीज्योतिपुंजएंडी मरीनो
Narendra Modi

1. भारत के वर्तमान में प्रधानमंत्री कौन है

Ans. नरेंद्र मोदी दामोदरदास मोदी जी

2. नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

Ans  नरेंद्र दामोदरदास मोदी

3.नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान क्या है?

Ans. वडनगर मुंबई स्टेट वर्तमान में गुजरात

4.  नरेंद्र मोदी की जाति क्या है?

Ans.  ‘मोध-घांची-तेली’ समुदाय 

5. नरेंद्र मोदी के पहले चुनाव में बीजेपी ने कितनी सीट हासिल की थी

Ans. 282

7. नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद के लिए किस दिन शपथ ग्रहण की ?

Ans .26 मई 2014

8. नरेंद्र मोदी पहली बार कब प्रधानमंत्री बने ?

Ans. 2014

9. नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किस दिन शपथ ग्रहण की थी ?

Ans. 7 अक्टूबर 2001

10. नरेंद्र मोदी का विवाह कब हुआ था

Ans. 1968

अन्य पढ़े:

गौतम अडानी के फर्श से अर्श तक का सफर नामा 2022 में

कौन है राकेश झुनझुनवाला जिस के मरने पर एशिया का शेयर बजार गिर गया यहां देखिए पूरी लिस्ट!