Naveen Malik कौन हैं जिन्हे पिता रोजाना 40 किलोमीटर दुध घी देने जाते थे पिता की महनत को बेटे ने GOLD जीता कर पिता की महनत को सफल दिलाई

by | Aug 14, 2022 | Sports | 0 comments

Naveen Malik नवीन मलिक ने दिया पाकिस्तान के पहलबान को धोबी पछाड़ हरियाणा के सोनीपत के पुगथला गांव के पहलवान नवीन मलिक ने कॉमनवेल्थ खेल में स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार और गांव का नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. आज उनका नाम है देशवासी की जुबान पर है.

Naveen Malik
Naveen Malik

Table of Contents

Naveen Malik बचपन में ही पिता जी ने दिखाया था पहलबान बनने का सपना

21 नवंबर सन 2002 को गांव पुगथला में जन्मे नवीन मलिक 12वीं पास हैं.बचपन में ही पिता ने पहलबनी का सपना देखने वाले नविन को उनके पिता उन्हें 3 साल की उम्र में ही अखड़े में छोड़ ए थे पिता को अखड़े में नवीन को छोड़ने के बाद में उनके पिता को बहुत मुसकिलों का समना करना पड़ा था क्यों की नवीन पिता के सबसे लड़ले और सब से छोटे थे

Naveen Malik पिता की महनत

नवीन मलिक की इस सफलता में उनके पिता धर्मपाल का बड़ा योगदान रहा है.

उन्होंने अपने बेटे को पहलवान बनने के लिए अपना खून पानी एक कर दिया था और वह किसनी करते थे खेतो में भी कड़ी महनत करते थे
अखड़ा गओ से करीब 50 किलोमीटर दुरी पर था। वह नवीन की अच्छी सेहत बने रहने के लिए रोजाना घर का दूध और घी देने के लिए अपने गओ से कन्नौज रेलवे स्टेशन तक 40 किलोमीटर जाते थे और वहाँ से आगे की और 10 किलोमीटर तक पैदल चल कर अखाड़े तक पहुँचते थे ?

https://twitter.com/naveen_malik?lang=en

Naveen Malik नवीन मलिक का सफर 

नवीन के भाई धमेंद्र ने कहा शुरुआती खेल गांव पुगथला से शुरू किया था। अच्छा खेलता था गांव में ही अखाडें में। बड़े भाई प्रवीण के साथ खेलने के लिए जाना शुरु किया था। प्रवीण उसके बाद सोनीपत चला गया और नेवी में भर्ती हो गया उसी के साथ में नवीन भी सोनीपत में प्रशिक्षण लेने लगा वहीं से असल ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। नवीन मलिक ने दिल्ली में दिल्ली केसरी, अंडर-17 में गोल्ड मेडल जीता और एशियन चैंपियनशिप अंडर-23 में भी  पदक जीता। नवीन मालिक ने ऐसी वर्ष आयोजित 2022 में एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया के उलानबटार में 70 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। मंगोलिया में सिल्वर मेडल जीतने के बाद कॉमनवेल्थ गेम से पहले 74 वर्ग भार में ट्रायल दिया था। 19 वर्ष की आयु में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम में उतरे नवीन मलिक गोल्ड जीतकर अपने पिता के सपने को सच साबित कर दिया।

Naveen Malik नवीन मलिक का जीवन परिचय, रेसलर, कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता, जन्म, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, वाइफ, करियर, नेटवर्थ, मेडल, हाइट, कोच, गांव, जाति, राज्य, बहन, पिता, रैंकिंग [Naveen Malik Biography In Hindi] (Wrestler, Commonwealth Game gold medalist, Birth, Age, Family, Girlfriend, Wife, Career, Net worth, Medal, Height, Coach, Village, Caste, State, Sister, Father, Ranking)

नवीन मलिक एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया और पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 के स्कोर से हराया। इससे पहले इन्होंने 2022 में ही 70 किलोग्राम भार वर्ग में एशियन चैंपियनशिप, उलान बटोर में कांस्य पदक जीता था। हाल ही में नवीन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था। 

Naveen Malik नवीन मलिक का जीवन परिचय

नाम (Name) नवीन मलिक (Naveen Malik)
जन्म (Birth) 21 नवंबर, 2002
जन्म स्थान (Birth Place)हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव पुगथला
गृहनगर (Home Town)हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव पुगथला
गांव (Village) पुगथला (हरियाणा का सोनीपत जिला)
उम्र (Age)उम्र (Age) 19 वर्ष
हाइट (Height) लगभग 6 फीट
वेट (Weight) 74 KG
पेशा (Profession) फ्रीस्टाइल कुश्ती (रेसलर)
स्पर्धा (Event)74 kg
कोच (Coach) बलवान सिंह
कॉलेज (College) इंटर कॉलेज
शैक्षिक योग्यता12th
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Caste) हिंदू
नेटवर्थ (Net Worth) Not Know
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पिता (Father’s Name) धर्मपाल
to
माता (Mother’s Name) गुणमती
भाई (Brother) प्रवीण
बहन (Sister) Not Know
वाइफ (Wife) अभी इनका विवाह नहीं हुआ हैअभी इनका विवाह नहीं हुआ है
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) Not KnowNot Know

Q.1 कौन है नवीन मलिक ?

Ans.1 नवीन मलिक एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं।

Q.2 नवीन मलिक को पहलवानी की सीखा कहाँ से मिले थी ?

Ans.2 नवीन को उनके बड़े भाई धमेंद्र से उन्हें पहलवानी की सीख मिली थी|

Q.3 नवीन मलिक की उम्र कितनी है ?

Ans.3 19 वर्ष की आयु थी|

Q.4 नवीन मलिक 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया और पुरुषों की फ्रीस्टाइल कितने बजन के थे ?

Ans. 4 70 किलोग्राम भार |

Q.5 भारतीय नवीन मलिक ने फाइनल किसे हरया था ?

Ans.5 उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 के स्कोर से हराया।

Gautam Adani: गौतम अडानी के फर्श से अर्श तक का सफर नामा 2022 में

Hardik pandya Biography in Hindi