Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Biography in hindi राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय

by | Aug 17, 2022 | Business | 0 comments

Rakesh Jhunjhunwala ने शेयर बाजार में अब तक बहुत दौलत बना चुके थे जो आप ने सपने में भी नहीं सोचा होगा हर कोई सोचता था की किस किस कम्पिनियों में राकेश झुनझुनवाला ने पैसा लगया होगा हर कोई ये बात जानना चाहता था सायद आप भी ये बात जानना चाहते होंगे तो आइये जानिए राकेश झुनझुनवाला के खरीदे हुऐ शेयरो की लिस्ट

Rakesh Jhunjhunwala

Table of Contents

Rakesh Jhunjhunwala Big Bull Portfolio

Rakesh Jhunjhunwala राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता। उन्हें तो बिग-बुल भी कहा जाता है। शेयर बाजार में पैसे लगाकर ही राकेश झुनझुनवाला ने ढेर सारी दौलत बना ली है। वह जिस शेयर में पैसा लगाते हैं, उसके ऊपर जाने के चांस उतने ही अधिक हो जाते हैं। ऐसे में अगर किसी को भनक भी लग जाती है कि राकेश झुनझुनवाला ने किसी कंपनी में पैसा लगाया है

तो बाकी लोग भी उसमें पैसा लगाने की सोचने लगते हैं। बहुत से लोग ये भी सोचते हैं कि आखिर कौन-कौन सी कंपनियों में राकेश झुनझुनवाला ने पैसा लगाया है। मार्केट की जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट Trendlyne के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार करीब 39 शेयरों में पैसा लगाया (39 companies of rakesh jhunjhunwala portfolio) हुआ है और उनकी नेटवर्थ लगभग 24 हजार करोड़ रुपये (rakesh jhunjhunwala net worth) है। आइए देखते हैं इन कंपनियों की पूरी लिस्ट।

Rakesh Junjhunwalas Net Worth Growth 2011-2021

साल [ Year ] एक अरब [ Billion]
2011 एक अरब {$} 1.20
2012एक अरब {$} 1.10
2013एक अरब {$} 1.30
2014एक अरब {$} 1.20
2015एक अरब {$} 2.10
2016एक अरब {$} 1.80
2017एक अरब {$} 2.20
2018एक अरब {$} 3.00
2019एक अरब {$} 2.80
2020एक अरब {$} 2.70
2021एक अरब {$} 5.80
Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala राकेश झुनझुनवाला के यह है 39 ककम्पीनिया आइये देखिये पूरी लिस्ट

कंपनियों के नाम की पूरी लिस्ट। खरीदे हुए शेयर और करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Ltd.)2.5 करोड़ शेयर लेकर 257.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट लिमिटेड (Indiabulls Real Estate Ltd.)50 लाख शेयर करीब लेकर 80.3 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
 केनरा बैंक (Canara Bank)करीब 2.9 करोड़ शेयर हैं।  करीब 2.9 करोड़ शेयर
फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd.)करीब 7.57 करोड़ शेय है 776.5 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल (Steel Authority of India (SAIL) Ltd.)करीब 7.25 करोड़ शेयर हैं। 843.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd.)करीब 4.33 करोड़ शेयर हैं। 10,474.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd.),लगभग 30.75 लाख शेयर हैं। 426.6 करोड़ रुपये निवेश करे है
एक्सकॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd.)करीब 64 लाख शेयर हैं। 941.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Autoline Industries Ltd.)करीब 17.51 लाख के शेयर हैं 10 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड (Man Infraconstruction Ltd.)करीब 30 लाख शेयर खरीदे हुए हैं। 32.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (TV18 Broadcast Ltd.)कंपनी के 3.5 करोड़ शेयर खरीद रखे हैं।150.3 करोड़ रुपये का निवेश किया
एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd.)करीब 7.83 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 599.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं
ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (Orient Cement Ltd.)25 लाख शेयर खरीदे हुए हैं। 38.2 करोड़ रुपये का निवेश है
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Prakash Industries Ltd.)25 लाख शेयर खरीद कर 17.2 करोड़ रुपए निवेश किए हैं।
बिलकेयर लिमिटेड (Bilcare Ltd.) 19.97 लाख शेयर खरीदे हुए हैं। 14.3 करोड़ रुपये का निवेश किया है 
 डीबी रीयल्टी लिमिटेड (D B Realty Ltd.),50 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।22.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं
प्रोजोन इंटु प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Prozone Intu Properties Ltd.) 31.5 लाख शेयर खरीदे हुए हैं। 8.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है 
जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड (Jubilant Pharmova Ltd.) करीब 1 करोड़ शेयर खरीद कर 605.6 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।
डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (Delta Corp Ltd.) 2 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 540.8 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
 नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Nazara Technologies Ltd.) 32.94 लाख शेयर खरीदे हुए हैं। 896.1 करोड़ रुपये निवेश किए हैं
 अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd.)1 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 67.5 करोड़ रुपये निवेश 
प्रकाश पाइप्स लिमिटेड (Prakash Pipes Ltd.) 3.12 लाख शेयर हैं। 4.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 
 इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd.)2.5 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।  517 करोड़ रुपये का निवेश किया है 
वा टेक वेबैग लिमिटेड (Va Tech Wabag Ltd.)  50 लाख शेयर  169.8 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd.) 1.51 करोड़ के करीब शेयर खरीदे हुए हैं। 118.4 करोड़ रुपये लगाए हैं
वॉकहार्ड लिमिटेड (Wockhardt Ltd.)करीब 25 लाख शेयर खरीदे हैं।111.6 करोड़ रुपये निवेश किया है 
डिशमैन कार्बोजेन एसिस लिमिटेड (Dishman Carbogen Amcis Ltd.)करीब 50 लाख शेयर हैं 106.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड (Agro Tech Foods Ltd.) तकरीबन 20 लाख शेयर हैं। 201.6 करोड़ रुपये का निवेश किया है 
 क्रिसिल लिमिटेड (Crisil Ltd.) 39.75 लाख शेयर लिए हुए हैं ।1120.9 करोड़ रुपये  निवेश किया है 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (Geojit Financial Services Ltd.) 1.8 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 157.5 करोड़ रुपये लगाए हैं
 ऐपटेक लिमिटेड (Aptech Ltd.)करीब 96.68 लाख शेयर हैं।  299 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। 
टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.)करीब 3.67 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 1804.4 करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है। 
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd.),करीब 3.19 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 819.4 करोड़ रुपये लगाए हैं
 रैलीज इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd.)1.90 करोड़ शेयर खरीदे हैं। 524.6 करोड़ रुपये का निवेश  किया
जुबिलेंट इनग्रेविया लिमिटेड (Jubilant Ingrevia Ltd.) करीब 88 लाख शेयर खरीद रखे हैं।  596.3 करोड़ रुपये  निवेश  किया
 इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Indiabulls Housing Finance Ltd.) करीब 50 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।  115.4 करोड़ रुपये  निवेश  किया
टीएआरसी लिमिटेड (TARC Ltd.) 46.95 लाख शेयर खरीदे हैं।  19.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं
द मंधना रिटेल वेंटर्स लिमिटेड (The Mandhana Retail Ventures Ltd.) कंपनी के 16.30 लाख शेयर खरीदे हैं। 2.8 करोड़ रुपये लगे हैं,
 करूर वैश्य बैंक लिमिटेड (Karur Vysya Bank Ltd.)करीब 3.5 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं। 177.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala के यह शेयर तेजी दिखा सकते है

शेयर बाजार में आज IRB Infraprojects, Kotak Mahindra Bank, Ircon और Varroc Engineering जैसे शेयरों में शानदार बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आज ये शेयर उछल सकते हैं और आने वाले दिनों में भी ये शेयर तेजी का रुख दिखा सकते हैं। इन शेयरों में पैसे लगाकर आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।

https://twitter.com/jhunjhunwala_r?lang=en

Rakesh Jhunjhunwala गिराबट कर सकते है ये शेयर

Rakesh Jhunjhunwala शेयर बाजार में आज L and T Finance, NTPC, Tata Motors, IRCTC, NLC India, Jaypee Infratech, HPCL, Future Retail, Karnataka Bank, Angel Broking, IndusInd Bank और Jain Irrigation  जैसे शेयरों में गिरावट आ सकती है। अगर आपने इन शेयरों में निवेश की प्लानिंग की है या फिर पहले से निवेश किया है तो थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है। ये शेयर आज आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Q.1 कौन है झुनझुनवाला ?

Ans. राकेश झुनझुनवाला शेयर मारकिट का एशिया का बिग बल्ल |

Q.2 राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ था ?

Ans . 5 जुलाई 1960

Q.3 शेयर मार्कीट का बेताज बादशाह कौन है ?

Anc . भारत के वारेन बफेट के नाम से मसहूर राकेश झुनझुनवाला है

Q.4 राकेश झुनझुनवाला के पिता का नाम क्या था ?

Ans. राधेसियां झुनझुनवाला था |

Q.5 राकेश झुनझुनवाला का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans. हैदराबाद

Q.6 राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब और कहाँ हुई थीं

Ans . 14 अगस्त 2022

Q.7 राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु किस बजहा से हुई थी

Ans. 6:45 बजे मृत घोसित क्र दिया था मुंबई के बिरिच कैंडी अस्पताल में किडनी फेल होने के बाद

Q.8 राकेश झुनझुनवाला की माँ का नाम क्या था

Ans उर्मिया झुनझुनवाला

Q.9 राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का क्या नाम था

Ans रेखा झुनझुनवाला

Q.10 राकेश झुनझुनवाला के कितनी लडके थे

Ans 2 आर्यमन झुनझुनवाला आर्यवीर झुनझुनवाला

अन्य पड़े

Narendra Modi Biography in Hindi जानिए नरेंद्र मोदी जी के बारे में