Urfi Javed Biography in Hindi उर्फी जावेद का जीवन परिचय हिंदी में

by | Sep 29, 2022 | Influencers | 0 comments

Urfi Javed बिगबॉस ओटीटी से प्रसिद्दि प्राप्त करने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बानी रहती है।कुछ दिनों से वो जिन पहनावों को लेकर हॉट टॉपिक बनी हुई है वो सारे टॉपिक आप लोग निचे देख सकते है इसके अलावा उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे आज की इस बायोग्राफी में।

cropped-Urfi-Javed1.jpg
Urfi Javed

Urfi Javed Birthday जन्म एवं शुरुवाती

Urfi Javed उर्फी का ( जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश लखनऊ ) शहर में हुआ था। इनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी की एक बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है।उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। इनके अंदर की इसी आग ने उन्हें मुंबई के ग्लैमर मार्केट में ला खड़ा किया ।मुंबई आने से पहले उर्फी दिल्ली में एक फ़ैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी करती थी।

Urfi Javed Education उर्फी जावेद  की शिक्षा

Urfi Javed उर्फी ने अपनी शुरूआती शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से प्राप्त की और फिर उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रैजुएशन किया है। 

https://www.youtube.com/channel/UC6tOXKJKbw1u5ezi3AHol-g

Urfi Javed Biography जीवन परिचय हिंदी में

1. नाम (Name)उर्फी जावेद
2. जन्मदिन (Birthday)15 अक्टूबर 1996
3. आयु (Age)25 वर्ष
4. जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
5. नागरिकता (Citizenship)भारतीय
6. गृह नगर (Hometown)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
7. प्रसिद्द (Famous for )टीवी धारावाहिक बड़े भैया की दुल्हनिया (2016) में अवनि पंत
8. शिक्षा (Education)मास कम्युनिकेशन में डिग्री
9. स्कूल (School )  सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
10. कॉलेज (College)एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
11. धर्म (Religion)इस्लाम
12. राशि (Zodiac)तुला
13. शौक (Likes)यात्रा एवं डांस
14. लम्बाई (Height)5 फीट 1 इंच
15. वजन (Weight)50 किलो
16. बॉडी साइज (Body Measurements)33-25-34
17. आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
18. बालों का रंग (Hair Colour)काला
19. पेशा (Occupation)अभिनेत्री
20. शुरुआत (Debut )टेडी मेडी फेमिली (2015)
21. वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  आविवहिक
22. बॉयफ्रेंडपारस कलनावत
23. संपत्ति ( net worth )172 करोड़
Urfi Javed

Urfi Javed (Career ) उर्फी जावेद करियर

Urfi Javed उर्फी जावेद ने अपना करियर साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी धारावाहिक के बडे भैया की दुल्हनिया से की थी।साल 2017 में उर्फी को मेरी दुर्गा नाम का टीवी सीरियल हाथ लगा जिसमे जिसमे इन्होने आरती नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस शो के निर्माता  रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार थे यह शो एक साल से ज्यादा चलने के बाद साल 2018 में बंद हो गया।साल 2020 में इन्होने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में कामिनी जोशी एवं’ कसौटी जिंदगी की’ टीवी शो में तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभाया। साल 2021 में ये बिगबॉस ओटीटी में बतौर प्रतिभागी भाग ले रही है।

Urfi Javed

Urfi Javed Family उर्फी जावेद का परिवार

1. पिता का नाम (Father’s Name)इर्फु जावेद
2. माता का नाम (Mother ’s Name)जकिया सुल्ताना
3. बहन का नाम (Sister’s Name)डॉली जावेद, असफी जावेद, एवं उरुसा जावेद
4. भाई का नाम (Brother ’s Name)साहेल हबीब ख़ान
Urfi Javed Family

1. उर्फी जावेद कौन है ?

Ans. उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री है

2. उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans. उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम पारस कलनावत था दोनों का अब ब्रेक अप हो चुका है.

3. उर्फी जावेद साल 2021 में चर्चा में क्यों है ?

Ans. उर्फी जावेद साल 2021 के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में पहली प्रतिभागी होने कारण चर्चा का विषय बनी हुई है

4. उर्फी जावेद का सबसे पहला टीवी सीरियल कौन सा था ?

Ans. उर्फी जावेदका सबसे पहला टीवी सीरियल बडे भैया की दुल्हनिया था।

Arshifa Khan Biography in hindi

Dhanashree Verma Biography in Hindi